रायपुर: शहर में लॉकडाउन खुलने के बाद फिर से सड़कों पर भीड़ लगनी शुरू हो गई है. लोग बड़ी संख्या में घरों से निकल रहे हैं, हालांकि इस दौरान वे मास्क लगाकर बाहर निकल रहे हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद दुकान संचालन के लिए जिला प्रशासन ने समय निर्धारित किया है.
रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने गुरुवार को व्यापारियों के साथ दुकानें खोले जाने के संबंध में बैठक की थी. बैठक के बाद कलेक्टर ने 5 स्तरीय फॉर्मूला तैयार किया है. इसके तहत अलग-अलग समय पर दुकानें खुलेंगी. शुक्रवार से सप्ताह में 6 दिन बाजार खुलेंगे. वहीं हर रविवार को निर्धारित कुछ दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी.
दुकानों और पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी लाइन
शुक्रवार को शहर के कई पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइन लगी रही. साथ ही अन्य दुकानों में भी भीड़ देखने को मिली. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग दुकानों में आ रहे हैं.
शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत
देश के साथ-साथ प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयासरत है, ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. कोरोना संक्रमण से आम जन को बचाने में सभी विभाग अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन लगातार लोगों प्रशासन को सहयोग करने की अपील कर रहा है.
संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार 300 के पार
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है. शुक्रवार देर रात तक राज्य में 298 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होकर 11 हजार 300 से अधिक पहुंच गई है. इनमें से कुल 2 हजार 935 केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज जारी है.