ETV Bharat / state

रायपुर: बच्चों ने क्रिसमस ईव पर बिखेरी छटा, मंत्रमुग्ध हुए लोग - मेग्नेटों मॉल में क्रिसमस ईव

क्रिसमस के मौके पर बच्चों की कला प्रदर्शन के लिए बुधवार को रायपुर के मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस ईव का आयोजन किया गया. जिसमें शहर भर के बच्चों ने शानदार प्रस्तूति दी.

cristmas Eve celebrated in Magneton Mall raipur
मेग्नेटों मॉल में मनाया क्रिसमल ईव
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 9:38 AM IST

रायपुर: क्रिसमस के मौके पर रायपुर के मैग्नेटो मॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शहरभर के बच्चों ने भाग लिया और अपने अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस ईव पर बच्चों ने दिखाया अपनी कला का प्रदर्शन

फिटनेस को लेकर दी गई जानकारी

डांस और फिटनेस के माध्यम से लोगों को डांस और एरोबिक्स की प्रस्तुति कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई. इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए लाइफ कैरेक्टर सेंटा भी रखे गए थे.

इवेंट ऑर्गेनाइजर ने बताया कि 'बच्चों के टैलेंट को मंच पर कला का प्रदर्शन के लिए क्रिसमस ईव का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों के लिए नुक्कड़ नाटक, डांस, सिंगिंग, फैशन शो का आयोजन किया गया.

पढ़ें- Christmas Day Special : जिंगल बेल के गाने के साथ आप भी कहें MERRY CHRISTMAS

रायपुर: क्रिसमस के मौके पर रायपुर के मैग्नेटो मॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शहरभर के बच्चों ने भाग लिया और अपने अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस ईव पर बच्चों ने दिखाया अपनी कला का प्रदर्शन

फिटनेस को लेकर दी गई जानकारी

डांस और फिटनेस के माध्यम से लोगों को डांस और एरोबिक्स की प्रस्तुति कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई. इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए लाइफ कैरेक्टर सेंटा भी रखे गए थे.

इवेंट ऑर्गेनाइजर ने बताया कि 'बच्चों के टैलेंट को मंच पर कला का प्रदर्शन के लिए क्रिसमस ईव का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों के लिए नुक्कड़ नाटक, डांस, सिंगिंग, फैशन शो का आयोजन किया गया.

पढ़ें- Christmas Day Special : जिंगल बेल के गाने के साथ आप भी कहें MERRY CHRISTMAS

Intro:छोटे-छोटे बच्चों के डांस और सिंगिंग की कला को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट खिल उठी जी हा क्रिसमस ईव के उपलक्ष में आज मैग्नेटो मॉल में उदम संस्था द्वारा क्रिसमस किड्स कार्निवाल का आयोजन किया गया है जिसमें 4 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चे को फन के माध्यम से अपनी टेलेंट को दिखाने का मौका दिया गया। क्रिसमस किड्स कार्निवल में बच्चों ने डांस के माध्यम से कैनवास पर एक्स मस ट्री को खूबसूरती से उतारा छोटे बच्चे सेंटा और फैरी बन के मंच पर अपनी मुस्कान बिखेरी।




Body:आप डांस और फिटनेस के माध्यम से लोगों को डांस और एरोबिक्स की प्रस्तुति कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने कोशिश की गई साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए लाइफ कैरेक्टर सेंटा भी रखे गए थे।





Conclusion:इवेंट ऑर्गेनाइजर साक्षी अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के टैलेंट को मंच पर दर्शाने के लिए क्रिसमस ईव का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक डांस , सिंगिंग फैशन शो की प्रस्तुति रखी गई थी इसके साथ ही बच्चो द्वारा ड्राइव के समय हेलमेट की उपयोगिता का संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया।

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महेश्वरी समाज के संगठन मंत्री राजकुमार राठी , डॉक्टर अनिवेश राय , डॉ रिंकी अग्रवाल , विनोद क्षेत्रीय आदि मौजूद रहे और बच्चों को मंच के माध्यम से नए साल की शुभकामनाएं दी।

बाइट :- इवेंट ऑर्गेनाइजर साक्षी अग्रवाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.