रायपुर: राजधानी में एक युवती के पर्सनल फोटो सोशल मीडिया शेयर और वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित युवती ने राजधानी के सरस्वती नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. सरस्वती नगर पुलिस ने कई धाराओं और आईटी एक्ट तहत आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक और पीड़ित युवती की मुलाकात सोशल मीडिया में हुई थी. दोनों की इस दौरान दोस्ती भी हुई थी.
इंस्टाग्राम में हुई दोस्ती
राजधानी के सरस्वती नगर थाना इलाके की 20 साल की युवती ने सरस्वती नगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने प्रशांत सैनी नामक युवक पर पर्सनल फोटो सोशल मीडिया में शेयर करने की धमकी देने का आरोप लगाए हैं. युवती ने बताया है कि प्रशांत सैनी से उसकी दोस्ती 1 साल पहले इंस्टाग्राम में हुई थी. जिसके बाद उसने युवक पर भरोसा कर अपनी कुछ व्यक्तिगत तस्वीरें (Personal photo) उसे भेजी थी.
महिला ने संत को फेसबुक पर बनाया फ्रेंड फिर वीडियो कॉल कर किया ब्लैकमेल
दोस्ती टूटी तो युवक करने लगा था ब्लैकमेल
युवती ने पुलिस को बताया कि युवक उससे अश्लील बातें करने लगा था. जिसके बाद युवती ने आपत्ति जताते हुए मार्च महीने से युवक से बातचीत करना बंद कर दिया. इसके बाद युवक लगातार सोशल मीडिया में युवती को अश्लील बातें करने के लिए मैसेज करता रहा. लगभग 20 दिन पूर्व ही आरोपी युवक ने युवती के दोस्त को पीड़ित युवती की व्यक्तिगत तस्वीरें भेजी. आरोपी प्रशांत लगातार युवती को तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है. युवक की हरकतों से तंग आकर पीड़ित युवती ने सरस्वती नगर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.