रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम की घटनाएं बढ़ती (Crime increased in Raipur) जा रही है. यहां गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पुलिस का खौफ बदमाशों पर से (Raipur crime news) हटता जा रहा है. हालात यह है कि यहां अब दिन भी लोगों पर हमले हो रहे हैं. बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां से कुछ ही दूरी पर मॉर्निंग वॉक के दौरान चाय पी रहे युवक पर बदमाशों ने जानलेवा ( Deadly attack on youth in Raipur ) हमला कर दिया. इस हमले में बैजनाथ पारा निवासी निखिल यादव गंभीर रूप से घायल (Crime in Kotwali police station area of Raipur) हो गए.
पुलिस ने दो बदमाशों के किया गिरफ्तार: थाने से कुछ ही दूरी पर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक मार्निंग वॉक पर निकला था. तभी उसके उपर हमला हो गया.
ये भी पढ़ें: रायपुर में हर दिन औसतन 30 आपराधिक घटनाएं, चार माह में 19 हत्या और 664 चोरियां
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. थाने से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने निखिल यादव पर जानलेवा हमला किया है. पुलिस ने बताया कि प्रार्थी निखिल यादव मॉर्निंग वॉक पर निकला हुआ था. वहां कालीबाड़ी चौक के पास एक चाय की टपरी पर वह चाय पीने गया था. इसी बीच आरोपी फैजान खान और प्रतीक भी वहां पहुंचे और निखिल पर जानलेवा हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: Raipur Crime News: मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर बनाई थी हत्या की योजना
पुरानी रंजिश में किया हमला: हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. निखिल ने बदमाशों के खिलाफ पहले भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस वजह से आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला किया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
हमले के दोनों आरोपी गिरफ्तार: एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि "कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रार्थी निखिल ने शिकायत दर्ज कराया है कि फैजान और प्रतीक दोनों टिकरापारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके बीच पुराना विवाद था. कालीबाड़ी चौक के पास प्रार्थी चाय पी रहा था. इसी बीच दोनों बदमाश आए और पुराने विवाद के चलते दिव्यांगों के वॉकर से हमला कर दिया. प्रार्थी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है."