रायपुर: आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का खुमार दर्शकों के सिर पर चढ़ा हुआ है. राजनेता भी इससे पीछे नहीं है. इस मैच को देखने रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित कई कांग्रेस नेता पहुंचे हैं. यहां बड़ी स्क्रीन पर भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल क्रिकेट मैच का कांग्रेस नेता लुत्फ उठा रहे हैं. सभी को टीम इंडिया की जीत का इंतजार है.
जो सीरीज जीताएगा वो ही कप्तान रहेगा: इस बीच टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "राजनीतिक पिच पर तो कांग्रेस की सरकार बनेगी. लेकिन कप्तान वही रहेगा जो सीरीज जीताएगा."शनिवार को डिप्टी सीएम ने सियासत से रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा था कि, "अगर जनता मुझे जीताती है तो मैं अपने कार्यकाल तक जनता की सेवा करता रहूंगा. इसके बाद मैं फिर चुनाव नहीं लड़ूंगा." वहीं, सीएम बनने को लेकर भी उन्होंने कहा कि, "अगर आलाकमान सीएम का चेहरा बदलती है तो मैं चाहूंगा कि एक बार वो मुझ पर ध्यान जरूर दें."
सिंहदेव का जो जितायेगा वो ही कप्तान बनेगा वाले बयान से साफ है कि उन्होंने वापस भूपेश बघेल को ही सीएम बनाए जाने के कयासो पर मुहर लगाई है. हालांकि अब तक कांग्रेस की ओर से इस पर कुछ भी कहा नहीं गया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. 3 दिसंबर को मतगणना है. इस दिन पता चलेगा कि कांग्रेस वापस सत्ता में आ रही है या फिर बीजेपी को जीत हासिल होगी.