रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत आरंग में गोबर की खरीदी की गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के निर्देशानुसार नगर पालिका आरंग के द्वारा गोबर खरीदी शुरू की गई. गोबर की खरीदी निकाय के वार्ड क्रमांक 6 स्थित मणिकंचन केंद्र में किया जा रहा है.
इस योजना के तहत निकाय द्वारा 205 किलो गोबर की खरीदी की जा चुकी है. गोबर खरीदी के लिए शासन की तरफ से 2 रुपये प्रति किलो की दर निर्धारित की गई है, जिसका भुगतान 15 दिवस के भीतर शासन के द्वारा गोबर विक्रेता के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा. नगर पालिका आरंग में गोबर खरीदी प्रारम्भ होने पर किसानों और नागरिकों के द्वारा शासन के प्रति कृतज्ञता और हर्ष व्यक्त किया गया.
पढ़ें: बलौदाबाजार : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने गोबर खरीद कर किया 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ
गोबर की खरीदी से किसानों को अतिरिक्त आय की प्राप्ति होगी, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुदृढ़ता आएगी. गौवंशों के लिए चारा खरीदने में परेशानी नहीं होगी. गोबर की खरीदी में नगर पालिका के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, उपाध्यक्ष नरसिंग साहू, पार्षदगण धनेश्वरी निषाद, राममोहन लोधी, दीक्षा सूरज सोनकर, समीर गोरी, गौरी बाई देवांगन, दीपक चंद्राकर, शरद जीतू गुप्ता, ममता जितेंद्र शर्मा, नगर पालिका के सीएमओ सौरभ शर्मा एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.
गोधन न्याय योजना से लाभ
- सड़कों पर अवारा पशुओं की आवाजाही पर रोक
- जैविक खेती को मिलेगा बढ़ावा
- ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर