ETV Bharat / state

फुंडहर, धरसींवा और तिल्दा में कोविड केयर सेंटर शुरू

रायपुर में कोरोना विस्फोट (Corona explosion in Raipur) जारी है. जिले में 7 दिन से लॉकडाउन लागू है. इसके बाद हर दिन 3 हजार संक्रमित मिल रहे हैं. जिले में कोरोना विस्फोट को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन (Raipur District Administration) अस्थायी कोविड सेंटर का संचालन किया है. जिले के फुंडहर, धरसींवा और तिल्दा में कोविड केयर सेंटर शुक्रवार से शुरू हो गया. इसके शुरू होने से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी.

Covid Care Center
कोविड केयर सेंटर
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:51 PM IST

रायपुर: जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन (Raipur District Administration) सभी ब्लॉकों में अस्थायी कोविड केयर सेंटर शुरू कर रही है. जिले में शुक्रवार से फुण्डहर, धरसींवा और तिल्दा में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हुई. फुण्डहर के वर्किंग वुमेन हॉस्टल को कोविड सेंटर बनाया गया है. इन सेंटरों के शुरू होने से जिले में 85 ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ साथ 310 बेड की वृद्धि हुई है.

जिले में 391 ऑक्सीजन युक्त बेड
कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन (Collector S. Bharathi Dasan) ने बताया कि फुण्डहर में 210, धरसींवा में 50 और तिल्दा में 50 बेड की व्यवस्था है. इनके शुरू होने से रायपुर जिले में 310 बेड की संख्या और बढ़ गई है. यहां ऑक्सीजन बेड की संख्या 85 है. इस तरह ऑक्सीजन युक्त बेड़ों की संख्या भी जिले में 85 और बढ़ गई है. इन तीनों सेंटर के शुरू हो जाने से अब रायपुर जिले में मेडिकल कॉलेज के अलावा बेड की संख्या 1274 हो गई है. इसमें 391 ऑक्सीजन युक्त और 523 कन्सुटेटर युक्त बेड हैं. जिले में मेडिकल कॉलेज के अलावा 915 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की जा चुकी है.

जांजगीर के सत्तीगुड़ी गांव में 135 लोग कोरोना संक्रमित


इंडोर स्टेडियम में 350 बेड की व्यवस्था

बता दें कि रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) ने हाल ही में रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर शुरू किया था. इस सेंटर में कुल 350 बिस्तरों की व्यवस्था है. जिसमें 67 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड हैं. 219 बेड ऐसे हैं, जहां ऑक्सीजन कन्सुटेटर की व्यवस्था है. इस तरह यहां 286 ऑक्सीजन युक्त बेड हैं. यहां मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की समुचित व्यवस्था है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरा बघेल ने बताया कि यहां मरीजों के लिए सभी आवश्यक दवाइयां हैं, जो किसी भी बड़े अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध है.

बेमेतरा: वैक्सीन और एंटीजन किट खत्म होने से जांच प्रभावित


आइसोलेशन के मरीजों की सहायता के लिये नंबर जारी

जिला स्तरीय कंन्ट्रोल रूम में होम आइसोलेशन के मरीजों की सहायता के लिये नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर (24x7) यानी किसी भी समय फोन करके जानकारी ले सकते हैं. मरीज 7880100313, 7880100314, 7880100315, 7566100283 7566100284,7566100285 इन फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. कोरोना संबंधी सामान्य जानकारी के लिये (सुबह 8 से रात 10 बजे तक) फोन नं.- 8602270023, 8602290023, 8602780023, 8602920023, 07714320202 पर संपर्क कर सकते हैं.

रायपुर: जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन (Raipur District Administration) सभी ब्लॉकों में अस्थायी कोविड केयर सेंटर शुरू कर रही है. जिले में शुक्रवार से फुण्डहर, धरसींवा और तिल्दा में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हुई. फुण्डहर के वर्किंग वुमेन हॉस्टल को कोविड सेंटर बनाया गया है. इन सेंटरों के शुरू होने से जिले में 85 ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ साथ 310 बेड की वृद्धि हुई है.

जिले में 391 ऑक्सीजन युक्त बेड
कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन (Collector S. Bharathi Dasan) ने बताया कि फुण्डहर में 210, धरसींवा में 50 और तिल्दा में 50 बेड की व्यवस्था है. इनके शुरू होने से रायपुर जिले में 310 बेड की संख्या और बढ़ गई है. यहां ऑक्सीजन बेड की संख्या 85 है. इस तरह ऑक्सीजन युक्त बेड़ों की संख्या भी जिले में 85 और बढ़ गई है. इन तीनों सेंटर के शुरू हो जाने से अब रायपुर जिले में मेडिकल कॉलेज के अलावा बेड की संख्या 1274 हो गई है. इसमें 391 ऑक्सीजन युक्त और 523 कन्सुटेटर युक्त बेड हैं. जिले में मेडिकल कॉलेज के अलावा 915 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की जा चुकी है.

जांजगीर के सत्तीगुड़ी गांव में 135 लोग कोरोना संक्रमित


इंडोर स्टेडियम में 350 बेड की व्यवस्था

बता दें कि रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) ने हाल ही में रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर शुरू किया था. इस सेंटर में कुल 350 बिस्तरों की व्यवस्था है. जिसमें 67 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड हैं. 219 बेड ऐसे हैं, जहां ऑक्सीजन कन्सुटेटर की व्यवस्था है. इस तरह यहां 286 ऑक्सीजन युक्त बेड हैं. यहां मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की समुचित व्यवस्था है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरा बघेल ने बताया कि यहां मरीजों के लिए सभी आवश्यक दवाइयां हैं, जो किसी भी बड़े अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध है.

बेमेतरा: वैक्सीन और एंटीजन किट खत्म होने से जांच प्रभावित


आइसोलेशन के मरीजों की सहायता के लिये नंबर जारी

जिला स्तरीय कंन्ट्रोल रूम में होम आइसोलेशन के मरीजों की सहायता के लिये नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर (24x7) यानी किसी भी समय फोन करके जानकारी ले सकते हैं. मरीज 7880100313, 7880100314, 7880100315, 7566100283 7566100284,7566100285 इन फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. कोरोना संबंधी सामान्य जानकारी के लिये (सुबह 8 से रात 10 बजे तक) फोन नं.- 8602270023, 8602290023, 8602780023, 8602920023, 07714320202 पर संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.