रायपुर: मंगलवार को राजधानी रायपुर के कोर्ट में अंतागढ़ टेप कांड मामले में वॉइस सैंपल लेने की अनुमति के लिए SIT ने विशेष जज लीना अग्रवाल के समक्ष कोर्ट में याचिका लगाई गई थी.
मामले में कोर्ट की ओर से डॉ. पुनीत गुप्ता का तर्क भी सुना गया. बता दें की वॉइस सैंपल मामले में SIT ने डॉ पुनीत गुप्ता, अजीत जोगी और अमित जोगी के बारे में याचिका लगाई थी.
इस मामले की अगली सुनवाई जज लीना अग्रवाल के समक्ष 20 सितंबर को होगी. मंगलवार को पुनीत गुप्ता के वकील अमित बैनर्जी ने कोर्ट में तर्क रखा और कहा कि, 'इस मामले में पहले ही FIR दर्ज की जा चुकी है जो कि सर्वप्रथम हाईकोर्ट का कंटेम्पट है, क्योंकि इस प्रकरण को हाई कोर्ट कई बार सुन चुका है और हर बार हाईकोर्ट में प्रकरण निरस्त किया गया है.'