रायपुर: असम चुनाव को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर घुसपैठियों के सहारे जगह बनाने का आरोप लगाया है. इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सीएम बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जो पसंद नहीं आता हैं उनको वे कभी पाकिस्तानी तो कभी चीनी समर्थक बताते हैं. कभी आतंकवादी बताते हैं. राष्ट्र द्रोही, राष्ट्र विरोधी, धर्म विरोधी बताते हैं. अपने स्वार्थ के लिए बीजेपी सभी को बदनाम कर रही हैं. बीजेपी अपनी लकीर बड़ी नहीं कर रही है दूसरों की लकीर छोटी कर रही है.
सीएम ने कहा कि किसान आंदोलन कर रहे हैं. बीजेपी उन्हें आतंकवादी और खालिस्तानी समर्थक बताती है. घुसपैठियों को रोकने के लिए बीजेपी ने क्या किया ? 5 साल बीत गए. आपने कहा था बांग्लादेश सीमा को सील करेंगे. आपने सीमाएं क्यों सील नहीं की, यह तो बीजेपी के घोषणा पत्र में था.
'टिकैत जी रोए तो किसान उठ खड़े हुए, पीएम के आंसू गिरे तो आप जानते ही हैं...'
बीजेपी का कांग्रेस पर वार
बता दें कि बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा था कि सीएम बघेल सहित छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेस नेता बिहार चुनाव में भी गए थे. क्या असर हुआ ? बिहार में सूपड़ा साफ हो गया है. पश्चिम बंगाल में अस्तित्व में नहीं है. तीसरी चौथी पार्टी रूप में काम कर रहे हैं. असम में औचित्य नहीं है. अवैध घुसपैठियों के सहारे चुनाव में खड़े होने की स्थिति ढूंढ रहे हैं. इस तरह की स्थिति नहीं होनी चाहिए.