ETV Bharat / state

पढ़ें : बिलासपुर, रायपुर और जगदलपुर में खूब चले सियासत के दांव - नव निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह

कांग्रेस को सता रही हार्स ट्रेडिंग का डर
कांग्रेस को सता रही हार्स ट्रेडिंग का डर
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 11:41 AM IST

Updated : Jan 4, 2020, 10:12 PM IST

19:14 January 04

कांग्रेस को सता रही हार्स ट्रेडिंग का डर

गुप्त स्थान पर भेजे गए कांग्रेस पार्षद

हार्स ट्रेडिंग के डर से गुप्त स्थान पर भेजे गए कांग्रेस पार्षद, कल तक मुख्यमंत्री निवास से मेयर के नाम का एलान हो सकता है. 

17:11 January 04

जगदलपुर में सभापति के लिए प्रबल दावेदार यशवर्धन को बदल कर कविता का नाम किया आगे

  • जगदलपुर नगर निगम में कांग्रेस से सभापति के पद के लिए प्रबल दावेदार रहे यशवर्धन राव को बदल कर कविता साहू का नाम किया गया आगे. इस फैसले से यशवर्धन राव हैं नाराज. पांचवीं बार पार्षद नियुक्त हुए हैं यशवर्धन राव. प्रेरणा कक्ष से बाहर निकल कर गृहमंत्री व सासंद व दिग्गज नेताओं के साथ फोटो खिंचवाते हुए कहा यह तस्वीर यादगार होगी.  इस दौरान शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा उन्हें अंदर चलने को कहते रहे, तो उन्होंने सभी के सामने कहा मेरा गला काटा गया है मैं चुप नहीं रहूंगा.

17:11 January 04

कांकेर के भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा

  • कांकेर के भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा, सुनील बबला पाढ़ी बने नगर पंचायत अध्यक्ष. पखांजुर नगर पंचायत में बड़ा उलटफेर, बहुमत के आंकड़े के बाद भी भाजपा ने गवाई नगर की सत्ता, कांग्रेस के बप्पा गांगुली बने नगर पंचायत अध्यक्ष, चुनाव जीतने के बाद भाजपा के दो पार्षदो ने के दी थी बगावत

रायगढ़

  • रायगढ़ नगर निगम के चुनाव परिणाम में भाजपा कांग्रेस किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिल. अब महापौर बनाने के लिए दोनों पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. भाजपा क्रॉस वोटिंग से सरकार बनाने के दावे कर रही है. वहीं कांग्रेस के पार्षद चुनाव के बाद से अज्ञात वास में चल रहे हैं. 

कोरिया

  • कोरिया में तीसरी बार मनेन्द्रगढ़ की नगर पालिका अध्यक्ष बनी प्रभा पटेल. 19 वोट मिले प्रभा पटेल को वार्ड नम्बर 17 से चुनी गई थीं पार्षद. जिला कांग्रेस अध्यक्ष और एआईसीसी मेम्बर रह चुकी है. पहली बार 1995 से 99 तक रही है अध्यक्ष.  दूसरी बार 2005 से 2009 तक रही अध्यक्ष.  कृष्ण मुरारी तिवारी उपाध्यक्ष बने, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही कांग्रेस पार्टी के.

बालोद

  •  बालोद में जिले के 06 नगर पंचायत में से भाजपा 03 व कांग्रेस 03 पर हुई काबिज. मंत्री के गढ़ में कांग्रेस ने किया उलटफेर
  • डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या शर्मा कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित हुए.
  • अर्जुन्दा नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन, उपाध्यक्ष सुषमा चंद्राकर कांगेस पार्टी से निर्वाचित हुए. 
  • गुंडरदेही नगर पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण संजू सोनकर कांग्रेस से निर्वाचित हुए.
  • चिखलाकसा नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मसिया उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैय्यद भाजपा से निर्वाचित हुए. 
  • गुण्डरदेही नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमन्त सोनकर BJP निर्वाचित हुई.
  • गुरुर नगर पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू उपाध्यक्ष श्री प्रमोद सोनवानी कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित हुए. 

17:10 January 04

जगदलपुर में सभापति के लिए प्रबल दावेदार यशवर्धन को बदल कर कविता का नाम किया आगे
जगदलपुर नगर निगम में कांग्रेस से सभापति के पद के लिए प्रबल दावेदार रहे यशवर्धन राव को बदल कर कविता साहू का नाम किया गया आगे. इस फैसले से यशवर्धन राव हैं नाराज. पांचवीं बार पार्षद नियुक्त हुए हैं यशवर्धन राव. प्रेरणा कक्ष से बाहर निकल कर गृहमंत्री व सासंद व दिग्गज नेताओं के साथ फोटो खिंचवाते हुए कहा यह तस्वीर यादगार होगी.  इस दौरान शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा उन्हें अंदर चलने को कहते रहे, तो उन्होंने सभी के सामने कहा मेरा गला काटा गया है मैं चुप नहीं रहूंगा.

15:30 January 04

अंतागढ़ और चारामा में भाजपा का कब्जा

कांकेर: अंतागढ़ और चारामा नगर पंचायत में भाजपा का कब्जा. चारामा में भाजपा के प्यारेलाल देवांगन बने नगर पंचायत अध्यक्ष. अंतागढ़ में भाजपा के राधे लाल नाग बने नगर पंचायत अध्यक्ष. 

बालोद: नगर पंचायत चिखला कसा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पद  भाजपा के खाते में, बिखि मसिया अध्यक्ष और अब्दुल इब्राहिम खान को उपाध्यक्ष चुना गया. वहीं गुंडरदेही में कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया है. 

जगदलपुर: बस्तर नगर पंचायत के नये अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी डुमाय मोर्य को चुना गया है. 15 वार्डों में से 8 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है. मतदान के बाद डुमाय मोर्य को 15 में से 9 वोट मिले हैं. 

14:49 January 04

पेंड्रा-गौरेला में बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस के खाते में गया कांकेर

बिलासपुर: पेंड्रा नगर पंचायत में भाजपा ने परचम लहराया है. पेंड्रा से बीजेपी के राकेश जालान 5 वोटों से विजयी होकर अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. कांग्रेस के रमेश साहू को महज पांच वोट ही मिल पाया. वहीं पेंड्रा नगर पंचायत में भाजपा के राकेश चतुर्वेदी उपाध्यक्ष चुने गए हैं. इधर, गौरेला नगर पंचायत में भी बीजेपी की गंगोत्री राठौर 5 वोट से विजयी होते हुए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. कांग्रेस की संध्या राव को 5 वोट मिले.  भाजपा के संदीप जायसवाल को उपाध्यक्ष चुना गया है. 

कांकेर: कांग्रेस की सरोज ठाकुर कांकेर नगर पालिका की अध्यक्ष चुनी गई हैं. सरोज ठाकुर को 16 और भाजपा की विजय लक्ष्मी कौशिक को 5 वोट मिले हैं. 

14:26 January 04

जगदलपुर में भी कांग्रेस का महापौर

जगदलपुर में भी कांग्रेस का महापौर चुन लिया गया है. जगदलपुर नगर निगम के चौथे कार्यकाल के लिए कांग्रेसी पार्षद सफिरा साहू को महापौर चुना गया है. 

बालोद: इधर, बालोद जिले के गुंडरदेही नगर पंचायत में बीजेपी ने बाजी मार ली है. यहां रानू हेमंत सोनकर को पंचायत अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. 
 

13:09 January 04

रायपुर में कांग्रेस का मेयर बनना तय

6 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को दिया समर्थन

निर्दलीय पार्षदों ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद नगर निगम में कांग्रेस को समर्थन देने का एलान कर दिया है. 6 निर्दलीय पार्षदों के एलान के बाद कांग्रेस 40 पार्षदों के साथ बहुमत में है. 7 में 6 से निर्दलीय पार्षदों ने समर्थन दिया है. समर्थन देने वाले निर्दलीय पार्षदों में गोपेश साहू, संध्या नानू ठाकुर, चन्द्रहास निर्मलकर, बीरेंद्र देवांगन, जितेंद्र अग्रवाल और मन्नू यादव शामिल हैं. 

13:00 January 04

रामशरण यादव निर्विरोध चुने गए बिलासपुर के मेयर

Councilors swearing live from chhattisgarh
रामशरण यादव बने बिलासपुर के मेयर

रामशरण यादव बिलासपुर के मेयर चुन लिए गए हैं. बीजेपी के वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने से वे निर्विरोध मेयर चुन लिए गए हैं. 

इसके साथ ही रायपुर में भी मेयर को लेकर गहमा-गहमी का माहौल है. रायपुर के सभी निर्दलीय मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कंग्रेस को समर्थन देने का एलान कर दिया है. 


कांकेर: इधर, कांकेर नगर पालिका में भी अध्यक्ष चुनाव के लिए गहमा-गहमी तेज हो गई है. यहां कांग्रेस से सरोज ठाकुर और भाजपा से विजय लक्ष्मी कौशिक ने नामांकन भर दिया है. 

12:33 January 04

रामशरण यादव होंगे बिलासपुर के अगले मेयर

ramsaran yadav
रामशरण यादव

बिलासपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के 35 पार्षद जीतकर आये हैं. वहीं बीजेपी को 30 सीटें मिली है. यहां 5 निर्दलीय पार्षदों ने भी चुनाव जीता है.

12:26 January 04

रामशरण यादव होंगे बिलासपुर के नये मेयर

Councilors swearing live from chhattisgarh
रामशरण यादव होंगे बिलासपुर के नये मेयर

बिलासपुर: रामशरण यादव होंगे बिलासपुर के नये मेयर. कांग्रेस के 5 दावेदारों में से रामशरण यादव के नाम पर लगी मुहर. मुहर लगने के बाद रामशरण यादव ने नामांकन फॉर्म जमा कर दिया है. 

12:22 January 04

रायपुर में मेयर के चुनाव की कवायद शुरू

चर्चा करते रायपुर के निर्दलीय पार्षद
चर्चा करते रायपुर के निर्दलीय पार्षद


रायपुर में मेयर के चुनाव की कवायद शुरू हो गई है. इसी क्रम में पांच निर्दलीय एक निजी होटल में चर्चा कर रहे हैं. निर्दलीय पार्षद चर्चा के बाद नये महापौर के लिए वोट कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि 6 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को समर्थन देने के लिए हामी भर दी है. 
 

11:52 January 04

रायपुर के 6 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को दिया समर्थन

Councilors swearing live from chhattisgarh
रायपुर नगर निगम की स्थिति

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को भी आज नया महापौर मिल सकता है. इसके लिए शहर में आज गहमा-गहमी तेज हो गई है. इसी बीच खबर आ रही है कि रायपुर के 6 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है. इससे रायपुर में कांग्रेस का मेयर बनना तय माना जा रहा है. 

11:28 January 04

नव निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह

शपथ लेते नव निर्वाचित पार्षद
Councilors swearing live from chhattisgarh
जगदलपुर नगर निगम की स्थिति

छत्तीसगढ़ के कई शहरों को आज नया महापौर और अध्यक्ष मिलने जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सुबह पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह जारी है. इसके साथ ही शाम तक कई शहरों के मेयर और अध्यक्ष का भी चुनाव होना है.  

फिलहाल जगदलपुर शहर से चुने गए नव निर्वाचित पार्षदों ने सुबह में ही शपथ ले लिया है. यहां पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर सांसद दीपक बैज के मौजूद रहे. बस्तर कलेक्टर और पीठासीन अधिकारी ने नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई. पार्षदों के शपथ लेने के कुछ देर बाद महापौर और निगम अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.  

जगदलपुर के अलावा कांकेर नगर पालिका के नव निर्वाचित पार्षदों का भी शपथ ग्रहण हो गया है. यहां भी नगर पालिका भवन में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज ही होना है.  

19:14 January 04

कांग्रेस को सता रही हार्स ट्रेडिंग का डर

गुप्त स्थान पर भेजे गए कांग्रेस पार्षद

हार्स ट्रेडिंग के डर से गुप्त स्थान पर भेजे गए कांग्रेस पार्षद, कल तक मुख्यमंत्री निवास से मेयर के नाम का एलान हो सकता है. 

17:11 January 04

जगदलपुर में सभापति के लिए प्रबल दावेदार यशवर्धन को बदल कर कविता का नाम किया आगे

  • जगदलपुर नगर निगम में कांग्रेस से सभापति के पद के लिए प्रबल दावेदार रहे यशवर्धन राव को बदल कर कविता साहू का नाम किया गया आगे. इस फैसले से यशवर्धन राव हैं नाराज. पांचवीं बार पार्षद नियुक्त हुए हैं यशवर्धन राव. प्रेरणा कक्ष से बाहर निकल कर गृहमंत्री व सासंद व दिग्गज नेताओं के साथ फोटो खिंचवाते हुए कहा यह तस्वीर यादगार होगी.  इस दौरान शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा उन्हें अंदर चलने को कहते रहे, तो उन्होंने सभी के सामने कहा मेरा गला काटा गया है मैं चुप नहीं रहूंगा.

17:11 January 04

कांकेर के भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा

  • कांकेर के भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा, सुनील बबला पाढ़ी बने नगर पंचायत अध्यक्ष. पखांजुर नगर पंचायत में बड़ा उलटफेर, बहुमत के आंकड़े के बाद भी भाजपा ने गवाई नगर की सत्ता, कांग्रेस के बप्पा गांगुली बने नगर पंचायत अध्यक्ष, चुनाव जीतने के बाद भाजपा के दो पार्षदो ने के दी थी बगावत

रायगढ़

  • रायगढ़ नगर निगम के चुनाव परिणाम में भाजपा कांग्रेस किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिल. अब महापौर बनाने के लिए दोनों पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. भाजपा क्रॉस वोटिंग से सरकार बनाने के दावे कर रही है. वहीं कांग्रेस के पार्षद चुनाव के बाद से अज्ञात वास में चल रहे हैं. 

कोरिया

  • कोरिया में तीसरी बार मनेन्द्रगढ़ की नगर पालिका अध्यक्ष बनी प्रभा पटेल. 19 वोट मिले प्रभा पटेल को वार्ड नम्बर 17 से चुनी गई थीं पार्षद. जिला कांग्रेस अध्यक्ष और एआईसीसी मेम्बर रह चुकी है. पहली बार 1995 से 99 तक रही है अध्यक्ष.  दूसरी बार 2005 से 2009 तक रही अध्यक्ष.  कृष्ण मुरारी तिवारी उपाध्यक्ष बने, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही कांग्रेस पार्टी के.

बालोद

  •  बालोद में जिले के 06 नगर पंचायत में से भाजपा 03 व कांग्रेस 03 पर हुई काबिज. मंत्री के गढ़ में कांग्रेस ने किया उलटफेर
  • डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या शर्मा कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित हुए.
  • अर्जुन्दा नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन, उपाध्यक्ष सुषमा चंद्राकर कांगेस पार्टी से निर्वाचित हुए. 
  • गुंडरदेही नगर पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण संजू सोनकर कांग्रेस से निर्वाचित हुए.
  • चिखलाकसा नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मसिया उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैय्यद भाजपा से निर्वाचित हुए. 
  • गुण्डरदेही नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमन्त सोनकर BJP निर्वाचित हुई.
  • गुरुर नगर पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू उपाध्यक्ष श्री प्रमोद सोनवानी कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित हुए. 

17:10 January 04

जगदलपुर में सभापति के लिए प्रबल दावेदार यशवर्धन को बदल कर कविता का नाम किया आगे
जगदलपुर नगर निगम में कांग्रेस से सभापति के पद के लिए प्रबल दावेदार रहे यशवर्धन राव को बदल कर कविता साहू का नाम किया गया आगे. इस फैसले से यशवर्धन राव हैं नाराज. पांचवीं बार पार्षद नियुक्त हुए हैं यशवर्धन राव. प्रेरणा कक्ष से बाहर निकल कर गृहमंत्री व सासंद व दिग्गज नेताओं के साथ फोटो खिंचवाते हुए कहा यह तस्वीर यादगार होगी.  इस दौरान शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा उन्हें अंदर चलने को कहते रहे, तो उन्होंने सभी के सामने कहा मेरा गला काटा गया है मैं चुप नहीं रहूंगा.

15:30 January 04

अंतागढ़ और चारामा में भाजपा का कब्जा

कांकेर: अंतागढ़ और चारामा नगर पंचायत में भाजपा का कब्जा. चारामा में भाजपा के प्यारेलाल देवांगन बने नगर पंचायत अध्यक्ष. अंतागढ़ में भाजपा के राधे लाल नाग बने नगर पंचायत अध्यक्ष. 

बालोद: नगर पंचायत चिखला कसा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पद  भाजपा के खाते में, बिखि मसिया अध्यक्ष और अब्दुल इब्राहिम खान को उपाध्यक्ष चुना गया. वहीं गुंडरदेही में कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया है. 

जगदलपुर: बस्तर नगर पंचायत के नये अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी डुमाय मोर्य को चुना गया है. 15 वार्डों में से 8 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है. मतदान के बाद डुमाय मोर्य को 15 में से 9 वोट मिले हैं. 

14:49 January 04

पेंड्रा-गौरेला में बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस के खाते में गया कांकेर

बिलासपुर: पेंड्रा नगर पंचायत में भाजपा ने परचम लहराया है. पेंड्रा से बीजेपी के राकेश जालान 5 वोटों से विजयी होकर अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. कांग्रेस के रमेश साहू को महज पांच वोट ही मिल पाया. वहीं पेंड्रा नगर पंचायत में भाजपा के राकेश चतुर्वेदी उपाध्यक्ष चुने गए हैं. इधर, गौरेला नगर पंचायत में भी बीजेपी की गंगोत्री राठौर 5 वोट से विजयी होते हुए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. कांग्रेस की संध्या राव को 5 वोट मिले.  भाजपा के संदीप जायसवाल को उपाध्यक्ष चुना गया है. 

कांकेर: कांग्रेस की सरोज ठाकुर कांकेर नगर पालिका की अध्यक्ष चुनी गई हैं. सरोज ठाकुर को 16 और भाजपा की विजय लक्ष्मी कौशिक को 5 वोट मिले हैं. 

14:26 January 04

जगदलपुर में भी कांग्रेस का महापौर

जगदलपुर में भी कांग्रेस का महापौर चुन लिया गया है. जगदलपुर नगर निगम के चौथे कार्यकाल के लिए कांग्रेसी पार्षद सफिरा साहू को महापौर चुना गया है. 

बालोद: इधर, बालोद जिले के गुंडरदेही नगर पंचायत में बीजेपी ने बाजी मार ली है. यहां रानू हेमंत सोनकर को पंचायत अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. 
 

13:09 January 04

रायपुर में कांग्रेस का मेयर बनना तय

6 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को दिया समर्थन

निर्दलीय पार्षदों ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद नगर निगम में कांग्रेस को समर्थन देने का एलान कर दिया है. 6 निर्दलीय पार्षदों के एलान के बाद कांग्रेस 40 पार्षदों के साथ बहुमत में है. 7 में 6 से निर्दलीय पार्षदों ने समर्थन दिया है. समर्थन देने वाले निर्दलीय पार्षदों में गोपेश साहू, संध्या नानू ठाकुर, चन्द्रहास निर्मलकर, बीरेंद्र देवांगन, जितेंद्र अग्रवाल और मन्नू यादव शामिल हैं. 

13:00 January 04

रामशरण यादव निर्विरोध चुने गए बिलासपुर के मेयर

Councilors swearing live from chhattisgarh
रामशरण यादव बने बिलासपुर के मेयर

रामशरण यादव बिलासपुर के मेयर चुन लिए गए हैं. बीजेपी के वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने से वे निर्विरोध मेयर चुन लिए गए हैं. 

इसके साथ ही रायपुर में भी मेयर को लेकर गहमा-गहमी का माहौल है. रायपुर के सभी निर्दलीय मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कंग्रेस को समर्थन देने का एलान कर दिया है. 


कांकेर: इधर, कांकेर नगर पालिका में भी अध्यक्ष चुनाव के लिए गहमा-गहमी तेज हो गई है. यहां कांग्रेस से सरोज ठाकुर और भाजपा से विजय लक्ष्मी कौशिक ने नामांकन भर दिया है. 

12:33 January 04

रामशरण यादव होंगे बिलासपुर के अगले मेयर

ramsaran yadav
रामशरण यादव

बिलासपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के 35 पार्षद जीतकर आये हैं. वहीं बीजेपी को 30 सीटें मिली है. यहां 5 निर्दलीय पार्षदों ने भी चुनाव जीता है.

12:26 January 04

रामशरण यादव होंगे बिलासपुर के नये मेयर

Councilors swearing live from chhattisgarh
रामशरण यादव होंगे बिलासपुर के नये मेयर

बिलासपुर: रामशरण यादव होंगे बिलासपुर के नये मेयर. कांग्रेस के 5 दावेदारों में से रामशरण यादव के नाम पर लगी मुहर. मुहर लगने के बाद रामशरण यादव ने नामांकन फॉर्म जमा कर दिया है. 

12:22 January 04

रायपुर में मेयर के चुनाव की कवायद शुरू

चर्चा करते रायपुर के निर्दलीय पार्षद
चर्चा करते रायपुर के निर्दलीय पार्षद


रायपुर में मेयर के चुनाव की कवायद शुरू हो गई है. इसी क्रम में पांच निर्दलीय एक निजी होटल में चर्चा कर रहे हैं. निर्दलीय पार्षद चर्चा के बाद नये महापौर के लिए वोट कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि 6 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को समर्थन देने के लिए हामी भर दी है. 
 

11:52 January 04

रायपुर के 6 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को दिया समर्थन

Councilors swearing live from chhattisgarh
रायपुर नगर निगम की स्थिति

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को भी आज नया महापौर मिल सकता है. इसके लिए शहर में आज गहमा-गहमी तेज हो गई है. इसी बीच खबर आ रही है कि रायपुर के 6 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है. इससे रायपुर में कांग्रेस का मेयर बनना तय माना जा रहा है. 

11:28 January 04

नव निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह

शपथ लेते नव निर्वाचित पार्षद
Councilors swearing live from chhattisgarh
जगदलपुर नगर निगम की स्थिति

छत्तीसगढ़ के कई शहरों को आज नया महापौर और अध्यक्ष मिलने जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सुबह पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह जारी है. इसके साथ ही शाम तक कई शहरों के मेयर और अध्यक्ष का भी चुनाव होना है.  

फिलहाल जगदलपुर शहर से चुने गए नव निर्वाचित पार्षदों ने सुबह में ही शपथ ले लिया है. यहां पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर सांसद दीपक बैज के मौजूद रहे. बस्तर कलेक्टर और पीठासीन अधिकारी ने नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई. पार्षदों के शपथ लेने के कुछ देर बाद महापौर और निगम अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.  

जगदलपुर के अलावा कांकेर नगर पालिका के नव निर्वाचित पार्षदों का भी शपथ ग्रहण हो गया है. यहां भी नगर पालिका भवन में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज ही होना है.  

Intro:Body:

पार्षदों का शपथ ग्रहण 

Conclusion:
Last Updated : Jan 4, 2020, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.