आरंग : रायपुर जिले के आरंग में नगर पालिका की ओर से कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण में भारी अनियमितता दिखाई दे रही है. कुछ महीने पहले बनी सड़क उखड़ गई है. सड़क के बीचो-बीच बनाए गए डिवाइडर दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं. नगरवासियों का आरोप है कि कार्यस्थल पर काम के ब्यौरे का कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है. सड़क के दोनों ओर बनी नालियों की कोई रूपरेखा नहीं है, जिससे हादसों की आशंका बढ़ गई है. सड़क निर्माण में इस तरह की अनियमितता भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रही है.
कुछ ही जगहों पर उखड़ी थी सड़क
पालिका के सीएमओ सौरभ शर्मा ने सड़क चौड़ीकरण की अनियमितता के सवाल को नदरअंदाज करते हुए कहा कि एक हिस्से में कुछ ही जगहों पर सड़क उखड़ी थी जिसे ठीक करा दिया गया है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है, मौके पर सड़क उखड़ी हुई है.
भ्रष्टाचार की आशंका
नगरवासियों का कहना है कि नगर पालिका की ओर से करोड़ों की लागत से कराए जा रहे निर्माण कार्य का कोई बोर्ड न होना, कुछ महीनों में ही सड़क का उखड़ जाना और डिवाइडर का अव्यवस्थित रूप से होना आदि किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है.