ETV Bharat / state

आरंग : कुछ ही महीने में उखड़ी सड़क, भ्रष्टाचार का आरोप - भ्रष्टाचार

आरंग में नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही सड़क में दिखाई दे रही अनियमितता, नगरवासियों ने निर्माण कार्यों में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप.

कुछ ही महीने में उखड़ी सड़क
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 7:28 PM IST

आरंग : रायपुर जिले के आरंग में नगर पालिका की ओर से कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण में भारी अनियमितता दिखाई दे रही है. कुछ महीने पहले बनी सड़क उखड़ गई है. सड़क के बीचो-बीच बनाए गए डिवाइडर दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं. नगरवासियों का आरोप है कि कार्यस्थल पर काम के ब्यौरे का कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है. सड़क के दोनों ओर बनी नालियों की कोई रूपरेखा नहीं है, जिससे हादसों की आशंका बढ़ गई है. सड़क निर्माण में इस तरह की अनियमितता भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रही है.

कुछ ही महीने में उखड़ी सड़क, भ्रष्टाचार का आरोप

कुछ ही जगहों पर उखड़ी थी सड़क

पालिका के सीएमओ सौरभ शर्मा ने सड़क चौड़ीकरण की अनियमितता के सवाल को नदरअंदाज करते हुए कहा कि एक हिस्से में कुछ ही जगहों पर सड़क उखड़ी थी जिसे ठीक करा दिया गया है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है, मौके पर सड़क उखड़ी हुई है.

भ्रष्टाचार की आशंका

नगरवासियों का कहना है कि नगर पालिका की ओर से करोड़ों की लागत से कराए जा रहे निर्माण कार्य का कोई बोर्ड न होना, कुछ महीनों में ही सड़क का उखड़ जाना और डिवाइडर का अव्यवस्थित रूप से होना आदि किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है.

आरंग : रायपुर जिले के आरंग में नगर पालिका की ओर से कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण में भारी अनियमितता दिखाई दे रही है. कुछ महीने पहले बनी सड़क उखड़ गई है. सड़क के बीचो-बीच बनाए गए डिवाइडर दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं. नगरवासियों का आरोप है कि कार्यस्थल पर काम के ब्यौरे का कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है. सड़क के दोनों ओर बनी नालियों की कोई रूपरेखा नहीं है, जिससे हादसों की आशंका बढ़ गई है. सड़क निर्माण में इस तरह की अनियमितता भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रही है.

कुछ ही महीने में उखड़ी सड़क, भ्रष्टाचार का आरोप

कुछ ही जगहों पर उखड़ी थी सड़क

पालिका के सीएमओ सौरभ शर्मा ने सड़क चौड़ीकरण की अनियमितता के सवाल को नदरअंदाज करते हुए कहा कि एक हिस्से में कुछ ही जगहों पर सड़क उखड़ी थी जिसे ठीक करा दिया गया है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है, मौके पर सड़क उखड़ी हुई है.

भ्रष्टाचार की आशंका

नगरवासियों का कहना है कि नगर पालिका की ओर से करोड़ों की लागत से कराए जा रहे निर्माण कार्य का कोई बोर्ड न होना, कुछ महीनों में ही सड़क का उखड़ जाना और डिवाइडर का अव्यवस्थित रूप से होना आदि किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है.

Intro:अभनपुर (रायपुर)
स्लग – सडक निर्माण में भ्रष्टाचार
एंकर- रायपुर जिले के आरंग नगर में नगरपालिका द्वारा निर्माण कराए जा रहे एक करोड़ निन्यानबे लाख छैसठ हजार रूपये की लागत से राजिम तिगड्डा चौक से रेलवे स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण में भारी अनियमितता दिखाई दे रहे है नगर वासियों ने कहा जो सडक चौड़ीकारन किये जा रहे है उस स्थान पर कार्य का ब्यौरा का कोई बोर्ड लगाया गया है साथ ही अभी कुछ महीने पहले ही बनाये सडक उखड़ने लगे है और सडक के बीचो बिच बनाये डिवाइडर दुर्घटना को आगाह करने वाला है सडक निर्माण में इस तरह की अनियमितता में साफ साफ भ्रष्टाचार को उजागर करता है साथ ही सडक के दोनों और बने नालीयो का कोई रूप रेखा ही नही है जो कब किसको दुर्घटना का शिकार बना ले कोई सम्भावना नही है
बाइट-01 विनोद साहू नगरवासी आरंग
बाइट-02 खिलावन निषाद नगरवासी आरंग
Body:वही नगरपालिका के CMO सौरभ शर्मा द्वारा इस सडक चौड़ीकरन की अनियमितता को नदर अंदाज करते हुए कहा की सडक एक हिस्से में में कुछ ही जगहों पर सडक उखने लगे थे जिसे ठीक करा दिए गये है पर अधिकारी कहा जो मौके स्थल का निरिक्षण करे मौका स्थल में देखा जय तो सडक तो उखड़े ही है देखिये क्या कहते आरंग नगरपालिका के CMO सौरभ शर्मा
बाइट-03 सौरभ शर्मा CMO नगरपालिका आरंग
Conclusion:नगरपालिका द्वारा कराए जा रहे करोड़ो की लागत से निर्माण कार्य का कहि बोर्ड लगाकर न दर्शाना साथ ही कुछ महीने के पश्चात ही सडक उखने और बने डिवाइडर का उचाई भी उपर निचे है जो लोगो को दुर्घटना को अंजाम दे सकता है नगरवासियों द्वारा इस तरह के कार्यो को कहा की कुल मिलाकर साफ छलकता है भ्रष्टाचार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.