रायपुर: जिला भाजपा कार्यालय में रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल , जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जगदलपुर में 40 हितग्राहियों से कांग्रेस पार्षद ने वसूली की है. आज हमने जगदलपुर बंद का आह्वान किया था लेकिन सरकार इतनी भयभीत हो चुकी है कि भाजपा के 470 कार्यकर्ताओं को पकड़कर अज्ञात स्थानों में भेज दिया है.
रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार डरी हुई है. पिछले 3 साल में प्रदेश में भ्रष्टाचार और लोगों के साथ अन्याय बढ़ा है. इसका ताजा उदाहरण जगदलपुर में दिखा है. जगदलपुर में 40 प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से पैसा वसूल कर कांग्रेस का एक पार्षद खा जाता है. 18 दिनों से इसको लेकर जगदलपुर में हम लोग धरना दे रहे हैं. आज जगदलपुर बंद का आह्वान हमने किया था. इस वजह से केदार कश्यप , किरण देव , रूप सिंह मंडावी सहित 470 कार्यकर्ता जिसमें पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री भी हैं, उनको जगदलपुर से दूर थानों में ले जाकर रखा गया. बहुत से कार्यकर्ताओं को तो अज्ञात स्थानों पर ले जाकर रखा गया है.
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को दबाने का प्रयास कर रही है. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार को लेकर आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करेगी.