रायपुर: हड़बड़ी में गड़बड़ी का मुहावरा तो आपने जरूर सुना होगा. इस मुहावरे को रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने चरितार्थ किया है. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बहुत से लोकार्पण कार्य किए हैं. 2 महीने बीतने के बाद अब किए गए कार्यों की पोल खुल रही है. रायपुर के कई जगहों में लोगों को लुभाने के लिए चमक-धमक से म्यूजिकल फाउंटेन, झूला और जगमगाती लाइट्स लगाई गई थी. जो दो महीने में ही भ्रष्टाचार का प्रकाश दे रही है.
पढ़ें: SPECIAL: एक सप्ताह में बंद हुआ 5 करोड़ का म्यूजिकल फाउंटेन, उठे कई सवाल
बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण, जवाहर बाजार सौंदर्यीकरण, ग्लोबल चौक सौंदर्यीकरण, मल्टी लेवल पार्किंग जैसे तमाम सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट के मंत्रियों ने नवंबर महीने में लोकार्पण किया था. लोकार्पण में जल्दबाजी के कारण बहुत से कार्यों में अब सवाल उठने लगे हैं. स्मार्ट सिटी और नगर निगम सवालों के घेरे में आ रहा है.
बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण में लापरवाही
बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण का फर्स्ट फेज 50 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया गया है. इसका लोकार्पण राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. बूढ़ा तालाब में लगे लाइट उखड़ने लगी है. पाथ-वे पर लाइट लगाई गई थी. लाइट में तीन नट बोल्ट की जगह पर 2 नट बोल्ट लगाया गया. सही तरह से फिटिंग नहीं होने के कारण अब वह हिलने लगे हैं. झूलों की गुणवत्ता भी सही नहीं है. कुछ दिनों में झूले की चादर चिपक गई है. 5 करोड़ की लागत से लगाए गए म्यूजिकल फाउंटेन भी कुछ दिन चला और बंद हो गया. पेयजल मशीन से पानी भी नहीं निकल रहा है. ऐसे में सैलानियों को पेयजल की समस्या हो रही है.
लोकार्पण तो हुआ, लेकिन संचालित नहीं हो रहा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्मार्ट सिटी कोतवाली का लोकार्पण किया. स्मार्ट सिटी कोतवाली की बहुमंजिला इमारत बन गई. काम पूरा नहीं होने के कारण थाना संचालित नहीं हो रहा है. ऐसे में बिल्डिंग के बाहर सिटी कोतवाली थाना लिखा हुआ है. थाना संचालित नहीं किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है.
जवाहर बाजार में पानी की कोई व्यवस्था नहीं
जवाहर बाजार को व्यवस्थित बनाने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया गया. लोकार्पण का कार्य भी किया गया है. अब तक दुकानें संचालित नहीं हो पाई है. पेयजल की व्यवस्था नहीं है. मूलभूत सुविधाओं के बिना बड़ी इमारत बना ली गई. अब तक बाजार में दुकानें संचालित नहीं हो पाई है.