रायपुर: टिकरापारा स्वीपर कॉलोनी के जर्जर मकान में रह रहे लोगों वहां से निकालने में वन अमला जुट गया है. लोगों को मकान खाली करने को कहा गया था. जिसको लेकर लोगों ने मुख्य सड़क पर चक्का जाम किया.टिकरापारा स्वीपर कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि वह लंबे समय से यहां रह रहे हैं, और उनकी मांग है कि उन्हें मकान वहीं बनाकर दिया जाए, ताकि उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित ना हो.
मकान खाली कराने पहुंचा था निगम अमला
वहीं रहवासियों का कहना है कि निगम अमला शनिवार को पुलिस बल के साथ मकान खाली कराने स्वीपर कॉलोनी पहुंचा. रहवासियों ने बताया कि 'उन्होंने निगम से 2 महीने का समय मांगा था कि बच्चों की परीक्षा होने तक उन्हें वहीं रहने दिया जाए'.
खतरनाक और जर्जर मकान में रह रहे हैं 434 परिवार
मामले में कमिश्नर चंदन शर्मा ने बताया कि टिकरापारा स्वीपर कॉलोनी के 6 ब्लॉक में 434 परिवार खतरनाक और जर्जर मकान में रह रहे हैं. जर्जर मकान को लेकर निगम ने कई बार आवासीय परिसर में रह रहे लोगों को नोटिस दिया है, लेकिन उन्होंने अभी तक जर्जर आवास खाली नहीं किया है. इस कारण शनिवार से ब्लॉक 1 में रह रहे 27 परिवारों को खतरनाक और जर्जर स्थिति से निकालकर सिमरन सिटी में बनाए गए नये मकान में शिफ्ट करने की योजना है. यहां मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए हैं.
लोगों को सुरक्षित मकान में रहने की सलाह दी गई
वहीं चंदन शर्मा ने बताया कि सभी 6 ब्लॉक के जर्जर मकानों में रह रहे लोगों को समझाइश दी गई है. वहीं लोगों को जनजीवन सुरक्षा के लिए पक्के और नये मकानों में भेजने का कार्य महापौर और आयुक्त के निर्देष पर जारी रहेगा.