रायपुर: कोरोना खत्म होने के बाद अब प्रदेश में लगातार खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था. रायपुर के यूनियन क्लब में भी गोंडवाना क्लब का आयोजन किया गया था. अब छत्तीसगढ़ खेल एवं वीर स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में कॉरपोरेट टेनिस बॉल क्रिकेट लीग का आयोजन 8 मई से 29 मई तक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: फाइनल में जगह बनाने के बाद ड्रेसिंग रूम में मस्ती करते नजर आये इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी
रायपुर के सुभाष स्टेडियम में कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का आयोजन: रायपुर के सुभाष स्टेडियम में कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का आयोजन 8 मई से 29 मई तक किया जा रहा है. स्वर्गीय इंदरचंद धारीवाल कि स्मृति में कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 4 का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में उद्योग, व्यापार, सेवा, बैंकिंग, बीमा, शासकीय व अर्धशासकीय विभाग की टीमें हिस्सा ले सकेंगी. छत्तीसगढ़ खेल एवं वीर स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट को यूट्यूब और छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स एप्लीकेशन में लाइव भी दिखाया जाएगा.