रायपुर: प्रदेश और राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनजागरूकता की मुहिम छेड़ चुके युवाओं का हौसला बारिश में भी बरकरार है. सामाजिक संस्था वक्ता मंच के कोरोना योद्धाओं के ग्रुप लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में युवाओं ने बारिश के दौरान भी संतोषी नगर बाजार में लोगों को जागरूक किया.
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि आज के अभियान में बिना मास्क घूम रहे हर व्यक्ति को समझाइश दी गई और उन्हें मास्क का महत्व बताया गया. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, भीड़ से बचने, नियमित अंतराल पर हाथ धोने, सर्दी-जुकाम या अन्य लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने, प्रशासन के नियमों का पालन करने और स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया गया.
माइक से किया जा रहा प्रचार
माइक से प्रचार करके सावधानी बरतने के लिए जनसामान्य का ध्यान आकर्षित किया गया. प्रचार अभियान के दौरान आम जनता को उनके द्वारा बरती जा रही लापरवाही की जानकारी दी गई. साथ ही सुरक्षा और सतर्कता के उपायों को अपनाते हुए रोजमर्रा के कामों को करने की सलाह दी गई.
वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ अभियान
लगातार जारी इस अभियान की लोग तारीफ कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वक्ता मंच द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के बाद से वे आवश्यक सावधानियां अपना रहे हैं. वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के नेतृत्व में सम्पन्न इस अभियान में इंद्रदेव यदु, अरविंद राव, जितेंद्र नेताम, अमन टंडन, दुष्यन्त साहू सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे.
पढ़ें: कोरोना का कहर: पूर्व CM रमन सिंह की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव
रायपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हजार 560 के पार
रायपुर में अब तक कोरोना के 4 हजार 566 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 2 हजार 840 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं बुधवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 676 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि कोरोना से रायपुर में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है.