रायपुर: प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. अब तक 47 ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज छत्तीसगढ़ में मिले हैं. लंबे समय बाद आज 6 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. रायपुर में आज सबसे अधिक 10 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा दुर्ग में 8, बिलासपुर में 4 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर खत्म हो चुकी है. ऐसे में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1397 हो गई है.
प्रदेश में आज 21 हजार 122 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 87 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.41फीसद है. इस बीच आज कोरोना से छत्तीसगढ़ में 1 की मौत भी हो गई है.
सूरजपुर के बसोर समुदाय ने रोजी-रोटी के लिए बदली जाति, अब खतरे में अस्तित्व
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का हाल
प्रदेश में प्रथम डोज लगाने वालों की संख्या 100 फीसदी है. जो कि प्रदेश के लिए एक उपलब्धि की बात है. अब तक प्रदेश में हुए वैक्सीनेशन के आंकड़े की बात की जाए तो अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 75 लाख 41 हजार 637 लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं. जिसमें पहली डोज लगाने वालों की संख्या 100 फीसदी हो गई है. वहीं 77 फीसदी यानी 1 करोड़ 57 लाख 30 हजार 497 लोगों को वैक्सीन की सेकेंड डोज लगाई है.3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. अब तक 10 लाख 89 हज़ार 366 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है