रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. राज्य में शनिवार को करीब 6 हजार नए कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश में 24 घंटे में 5,818 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 31 लोगों की मौत भी हुई है. शनिवार को राज्य में 40,875 कोरोना टेस्ट किए गए.
रायपुर में आए सबसे ज्यादा नए केस
रायपुर कोरोना मरीजों के मामले में टॉप पर है. रायपुर में 2287 नए कोरोना मरीज मिले हैं. रायपुर में अब 10 हजार 291 एक्टिव केस हो गए हैं. रायपुर में शनिवार को 9 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए.
दुर्ग में भी कोरोना का कहर
दुर्ग में 857 नए कोरोना मरीज मिले हैं. दुर्ग में अब एक्टिव केस की संख्या 11 हजार 138 हो गई है. दुर्ग में शनिवार को 10 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया.
दुर्ग की स्थिति चिंताजनक, बढ़ाए जाएंगे ऑक्सीजन बेड: सिंहदेव
राजनांदगांव में भी स्थिति खराब
राजनांदगांव में भी कोरोना अब खौफनाक हो गया है. राजनांदगांव में 341 नये केस आये हैं.
इन 5 जिलों में शनिवार को सबसे ज्यादा नए केस मिले
जिला | नए केस | कुल एक्टिव केस |
रायपुर | 2287 | 10,291 |
दुर्ग | 857 | 11,138 |
बिलासपुर | 342 | 1732 |
राजनांदगांव | 341 | 2493 |
महासमुंद | 303 | 1160 |