रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े घटते जा रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 5,212 नए मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 113 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को सबसे ज्यादा 462 संक्रमित मरीज सूरजपुर में मिले हैं. रायगढ़ में 392 और कोरबा में 283 संक्रमित मरीज मिले हैं.
रायगढ़ में कोरोना से 15 लोगों की मौत बुधवार को हुई है. जांजगीर-चांपा में 13 और बिलासपुर में 11 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. रायपुर में बुधवार को 13 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 81466 हैं. गुरुवार को 9,501 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं.
ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस ने बढ़ाई टेंशन, जानिए शरीर पर कैसे करता है अटैक
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर घटी
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घटते जा रही है. गुरुवार को प्रदेश में 66,542 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 5,212 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज प्रदेश में 9,501 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.
कोविड वैक्सीनेशन जोरों पर
कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान जोरों पर चल रहा है. इसके लिए वैक्सीन की एक और खेप हैदराबाद से रायपुर लाया गया है. गुरुवार को फ्लाइट से 16 बॉक्स में 1 लाख 91 हजार 340 कोरोना वैक्सीन रायपुर मंगवाया गया है. प्रदेश में चल रहे लगातार कोरोना टीकाकरण की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन की डोज मंगवाई गई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी प्रदेश में वैक्सीन की कम होने की बात को स्वीकार किया है. हालांकि प्रदेश में अब तक लगभग 65 लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है.