ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज - 53,454 corona test held in the state on Thursday

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 15,256 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 9,643 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,21,769 पहुंच गई है.

CORONA VIRUS CASES IN CHHATTISGARH ON 15 APRIL
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15256 नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 1:31 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 6:55 AM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 105 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 15,256 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 1,21,769 पहुंच गई है.

15,256 new corona patients found on Thursday
गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में गुरुवार को 3438 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई है.

53,454 corona test held in the state on Thursday
गुरुवार को प्रदेश में हुए 53,454 कोरोना टेस्ट

रायपुर इंडोर स्टेडियम में बने कोविड अस्पताल में तीन दिन में 25 कोरोना संक्रमितों की मौत

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में 1778 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 5 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.

60 patients died during treatment on Thursday
गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत

गुरुवार को प्रदेश में हुए 53,454 कोरोना टेस्ट

प्रदेश में जिस तरह लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है, उसी तरह प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 53,454 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें प्रदेश में 15,256 कोरोना मरीज पाए गए.

60 patients died during treatment on Thursday
गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत

छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 में से 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.

60 patients died during treatment on Thursday
गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत

15 अप्रैल के आंकड़े-

नए एक्टिव केस15,256
कुल एक्टिव केस 1,21,769
अबतक कुल पॉजिटिव5,01,500
गुरुवार को मौत105
अबतक कुल मौत5442
60 patients died during treatment on Thursday
गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर25394
दुर्ग20986
राजनांदगांव 11905
बिलासपुर7829
बलौदाबाजार5969
60 patients died during treatment on Thursday
गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

तारीख नए मरीज
4 अप्रैल 5250
5 अप्रैल 7302
6 अप्रैल 9921
7 अप्रैल 10310
8 अप्रैल 10652
9 अप्रैल 11447
10 अप्रैल 14098
11 अप्रैल 10,521
12 अप्रैल 13,576
13 अप्रैल15,121
14 अप्रैल14,250
15 अप्रैल15,256

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 105 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 15,256 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 1,21,769 पहुंच गई है.

15,256 new corona patients found on Thursday
गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में गुरुवार को 3438 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई है.

53,454 corona test held in the state on Thursday
गुरुवार को प्रदेश में हुए 53,454 कोरोना टेस्ट

रायपुर इंडोर स्टेडियम में बने कोविड अस्पताल में तीन दिन में 25 कोरोना संक्रमितों की मौत

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में 1778 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 5 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.

60 patients died during treatment on Thursday
गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत

गुरुवार को प्रदेश में हुए 53,454 कोरोना टेस्ट

प्रदेश में जिस तरह लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है, उसी तरह प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 53,454 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें प्रदेश में 15,256 कोरोना मरीज पाए गए.

60 patients died during treatment on Thursday
गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत

छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 में से 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.

60 patients died during treatment on Thursday
गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत

15 अप्रैल के आंकड़े-

नए एक्टिव केस15,256
कुल एक्टिव केस 1,21,769
अबतक कुल पॉजिटिव5,01,500
गुरुवार को मौत105
अबतक कुल मौत5442
60 patients died during treatment on Thursday
गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर25394
दुर्ग20986
राजनांदगांव 11905
बिलासपुर7829
बलौदाबाजार5969
60 patients died during treatment on Thursday
गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

तारीख नए मरीज
4 अप्रैल 5250
5 अप्रैल 7302
6 अप्रैल 9921
7 अप्रैल 10310
8 अप्रैल 10652
9 अप्रैल 11447
10 अप्रैल 14098
11 अप्रैल 10,521
12 अप्रैल 13,576
13 अप्रैल15,121
14 अप्रैल14,250
15 अप्रैल15,256
Last Updated : Apr 16, 2021, 6:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.