रायपुर : बुधवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच जाएगी. बुधवार दोपहर ढाई बजे तक वैक्सीन की पहली खेप आने की संभावना है. यह खेप कार्गो प्लेन से आएगी. इसे डीकेएस के पीछे स्टेट वैक्सीन स्टोर में किया जाएगा. बुधवार शाम सब सेंटर्स के लिए वैक्सीन भेजे जाएंगे. पहली खेप में आए वैक्सीन को सरगुजा, बिलासपुर समेत 4 सब सेंटर में भेजा जाएगा.
पढ़ें : अंबिकापुर : कोरोना वैक्सीन का कैसे होगा रखरखाव, जानिए यहां
बुधवार को पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
इससे पहले पीएम मोदी के साथ सीएम और स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस बाबत जानकारी दी थी. टीएस सिंहदेव ने कहा था कि 13 जनवरी तक वैक्सीन की पहली खेप रायपुर पहुंच जाएगी. उसमें वैक्सीन की कितनी डोज होगी यह अभी स्पष्ट नहीं है. इसके साथ ही पहले चरण का वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. पहले चरण में छत्तीसगढ़ के 2 लाख 67 हजार स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, पहले चरण में वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश भर में 1349 बूथ बनाए गए हैं. पहले दिन 99 बूथों पर टीकाकरण शुरू होगा. एक बूथ पर प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी की गई है. जिनका कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है. उन्हीं को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.