रायपुर: 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए शनिवार से वार्डों में चिरायु मोबाइल यूनिट के जरिए टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई है. रायपुर शहर के सभी वार्डों में जाकर मोबाइल यूनिट वैक्सीनेशन करेगी.(Vaccination through Mobile Unit) बता दें कि रायपुर जिले में 45 प्लस के टीकाकरण के पहले डोज का टारगेट पूरा नहीं हो पाया है. ज्यादातर निचली बस्तियों में वैक्सीन लगाने को लेकर लोगों का रुझान कम देखा गया है. ऐसे में लोगों को जागरूक कर वार्डों में शिविर के माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा है. (corona vaccination in raipur )
ऑन स्पॉट हो रहा रजिस्ट्रेशन
चिरायु मोबाइल यूनिट वार्डों में जाकर शिविर लगा रहे हैं. टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन स्पॉट पर किया जा रहा है. जो लोग वैक्सीन के लिए छूट गए हैं या जो वैक्सीनेशन सेंटर नहीं जा पाए हैं. ऐसे 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों का स्पॉट पर रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. (Vaccination by registering on spot) स्वास्थ्य विभाग जल्द से जल्द टारगेट पूरा कर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने की कोशिश कर रहा है.
रायपुर के वार्डों में घर-घर वैक्सीनेशन की थी योजना, नहीं पहुंची चिरायु मोबाइल यूनिट की वैन
शुक्रवार को नहीं पहुंची थी वैन
रायपुर जिले में 45 प्लस के कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) में फिलहाल 2 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज ही नहीं लग सकी है. टीकाकरण में तेजी के लिए चिरायु मोबाइल यूनिट (mobile van) के जरिए वार्डों में घूम-घूम कर टीकाकरण की शुरुआत की जानी थी. लेकिन चिरायु मोबाइल यूनिट की वैन ही नहीं पहुंची. (corona vaccination scheme )
क्या है विभाग की योजना ?
45 प्लस आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सरकार ने वार्डों में घर-घर पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाने की योजना बनाई है. इसमें मोबाइल यूनिट का स्वास्थ्य अमला वार्डों में जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करेगा. साथ ही लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.
चिरायु मोबाइल वैन में डॉक्टर के साथ फार्मासिस्ट, वैक्सीनेटर, 1 महिला चिकित्सक और 1 पुरूष डॉक्टर रहेंगे. पूर्व में जगह का चयन कर लिया जाएगा. और वार्ड में व्यवस्थित तरीके से लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. जो लोग वैक्सीनेशन केंद्र में जाकर वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए यह सुविधा है.
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना का भी चल रहा काम
डॉ आशा कुजूर ने बताया 45 साल से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के साथ ही स्वास्थ विभाग का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना भी जारी है. आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं से संपर्क करके बच्चों की जानकारी ली जा रही है. जिन बच्चों को इलाज की आवश्यकता है या जो इलाज नहीं करा सकते हैं उन्हें चिन्हाकित किया जा रहा है.