रायपुर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. शासकीय और निजी चिकित्सा संस्थाओं में कार्यरत हेल्थ केयर वर्करों को सबसे पहले टीका लगाया जा रहा है. जिले के 21 केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है. 13 फरवरी तक पहले चरण का टीकाकरण किया जाएगा.
यहां हो रहा टीकाकरण कार्य
- जिला चिकित्सालय पंडरी में किया जा रहा टीकाकरण
- रायपुर एम्स में किया जा रहा टीकाकरण
- पं. जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में हो रहा टीकाकरण.
- एनएचएमएमआई नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हो रहा टीकाकरण.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में किया जा रहा टीकाकरण.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में किया जा रहा टीकाकरण.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में किया जा रहा टीकाकरण.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा-नवापारा में किया जा रहा टीकाकरण.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा में हो रहा टीकाकरण.
- बाल्को मेडिकल सेंटर (वेदांता) में किया जा रहा टीकाकरण.
- नया रायपुर में किया जा रहा टीकाकरण.
- रिम्स हॉस्पिटल में किया जा रहा टीकाकरण.
- गोढ़ी आरंग में किया जा रहा टीकाकरण.
- बालाजी हॉस्पिटल टिकरापारा में किया जा रहा टीकाकरण.
- राम कृष्ण केयर हॉस्पिटल में किया जा रहा टीकाकरण.
- वीवाय हॉस्पिटल में किया जा रहा टीकाकरण.
- कमल विहार में किया जा रहा टीकाकरण.
- मेडिसाईन हॉस्पिटल में किया जा रहा टीकाकरण.
- न्यू राजेंद्र नगर टीकाकरण केंद्र
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा में टीकाकरण
13 फरवरी तक होगा पहले चरण का टीकाकरण
राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन के उत्साहजनक आंकड़े सामने आ रहे हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख 1 हजार 564 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बुधवार को प्रदेश के 21 हजार 888 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड19 की वैक्सीन दी गई है. सभी जगह हेल्थ केयर वर्कर उत्साह के साथ टीके लगवा रहे हैं. टीकाकरण की आखिरी तारीख 13 फरवरी है.
पढ़ें: CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में बुधवार को 351 नए केस आए सामने
टीका लगने के बाद भी कोरोना की गाइडलाइन का करना होगा पालन
प्रदेश में पहले चरण में 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया गया था. टीका लगने के आधे घंटे तक सभी को निगरानी कक्ष में रखा गया. वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेनी होती है. सेकेंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आमतौर पर एंटी बॉडी का सुरक्षात्मक स्तर विकसित होता है. वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा.