रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से लड़ने में एम्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन एम्स (रायपुर) 21 से 23 अगस्त तक कोरोना का टेस्ट नहीं करेगी. इसकी जानकारी शुक्रवार को एम्स (रायपुर) ने ट्वीट करके दी. उन्होंने लिखा है कि एक नियमित प्रोटोकॉल के तहत एक लैब की हर कुछ नियमित समय के बाद साफ-सफाई करनी होती है और इस दौरान जब तक टेस्ट करना बंद रहेगा, तब तक लैब की सफाई की जाएगी.
एम्स (रायपुर) ने ये भी जानकारी साझा की है कि 6 महीने में एम्स रायपुर ने कुल 98 हजार 556 कोरोना टेस्ट किए हैं, उनमें से 3 हजार 776 पॉजिटिव केस 20 अगस्त तक आए हैं.
एम्स ने देश-विदेश तक बनाई अपनी अलग पहचान
बता दें, एम्स रायपुर अपनी राज पद्धति से न केवल भारत देश में बल्कि सार्क देशों में भी प्रसिद्धि हासिल की है. सार्क देशों ने भी इंच में इलाज के पैटर्न को जाना था और अपने देशों में उसे लागू करने की बात कही थी.
संक्रमितों का आंकड़ा 29 लाख के पार
कोरोना का कहर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है. विश्व में हजारों लोग कोरोना वायरस से रोजाना अपनी जान गवां रहे हैं. भारत में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक 29 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 6 लाख 94 हजार से अधिक एक्टिव केस है. साथ ही करीब 55 हजार लोगों की इससे मौत हो चुकी है. हालांकि इसमें अच्छी बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगभग 75 प्रतिशत है.
प्रदेश में बेकाबू हो रहा कोरोना
देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना 500 से 800 के बीच संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कुल 18 हजार से भी ज्यादा हो चुका है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 700 के करीब है. कोरोना वायरस से राज्य में अब तक 172 लोगों ने जान गंवाई है.