ETV Bharat / state

corona cases in chhattisgarh भारत में चीन वाला कोरोना वायरस BF.7, छत्तीसगढ़ में आज मिले 2 कोरोना मरीज - corona cases in chhattisgarh

corona new variant bF7 चीन से आई खबरों और तस्वीरों ने पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर कोहराम मचा दिया है. (corona new variant bf7 found in India ) कोरोना के न्यू वैरियंट bF7 के चार मरीज देश में मिले हैं. तीन गुजरात और 1 मरीज ओडिशा में मिला है. (situation in Chhattisgarh after corona new variant) (Current status of Corona in Chhattisgarh ) स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में बुधवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.corona cases in chhattisgarh cases of omicron subvariant bf

Current status of Corona in Chhattisgarh
भारत में कोरोना के नए वैरिएंट BF 7 के केस
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 11:17 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 8:16 AM IST

रायपुर: देश में कोरोना के नए वैरियंट bF7 ने दस्तक दे दी है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. राज्यों को कोरोना को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए वैरियंट को लेकर सतर्क हो गया है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 0 थी लेकिन बुधवार को रायपुर में 2 कोरोना मरीज मिले. छत्तीसगढ़ में 1003 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 2 कोरोना मरीज मिले. दोनों मरीज रायपुर के है. पॉजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत है. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. corona cases in chhattisgarh in last 24 hours

छत्तीसगढ़ में 20 दिसंबर 2022 की स्थिति में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11,77,714 रहा. जिसमें अस्पताल से 1,78,669 लोग स्वस्थ हुए. वही होम आइसोलेशन से 9,84,926 लोग ठीक हुए हैं. (situation in Chhattisgarh after corona new variant) इस तरह कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 11 लाख 63 हजार 595 है. वहीं इस बीच 14146 लोगों की मौत हुई हुई है. (corona new variant bf7) स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना को लेकर विभाग की ओर से कोई भी ढील नहीं दी गई है. कोरोना टेस्टिंग की बात की जाए या फिर मरीजों के उपचार की इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. सभी जिला अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना जांच की व्यवस्था है. (corona new variant bf7 found in India ) इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन भी लागू है. इसे हटाया या समाप्त नहीं किया गया है.Current status of Corona in Chhattisgarh



छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत के आंकड़े (वर्षवार)

राज्य साल 2022 में मौतें साल 2021 में मौतेंसाल 2020 में मौतें
छत्तीसगढ़ 545102303371

एक जनवरी 2021 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति

राज्य कोरोना के एक्टिव केसठीक हुए मरीजों की संख्या कुल मौतें
छत्तीसगढ़114352647693371

तीन जनवरी 2022 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति

राज्य कोरोना के एक्टिव केसठीक हुए मरीजों की संख्याकुल मौतें
छत्तीसगढ़1273993882993882

21 दिसंबर 2022 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति covid cases rise in china

राज्य कोरोना के एक्टिव केसठीक हुए मरीजों की संख्याकुल मौतें
छत्तीसगढ़ 0116359514146

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही हैं धज्जियां !




छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना मरीजों की संख्या शून्य: हालाकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. (cases of omicron subvariant bf 7) स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में कुल 1281 सैंपल की जांच की गई. जिसमें से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए गए. और ना ही कोई शर्म करो ना संक्रमित मरीज का उपचार चल रहा है. अब तक जितने करोना मरीज आए हैं सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में वर्तमान में करुणा संक्रमित की संख्या जीरो है.(situation in Chhattisgarh after corona new variant)

छत्तीसगढ़ के जिलों के मुताबिक कोरोना की क्या है स्थिति

जिला पॉजिटिव मरीजों की संख्या डिस्चार्ज मरीजों की संख्या कुल मौतें
दुर्ग 119865 1179521913
राजनंदगांव64089 64533 552
बालोद 30624 30207 417
बेमेतरा 2272122472249
कबीरधाम 2513824879 269
रायपुर 198645195374 3271
धमतरी 32658 32092 566
बलोदा बाजार 4627845778500
महासमुंद 3390833527 381
गरियाबंद 20757 20560 197
बिलासपुर 7738576142 1243
रायगढ़ 74295 73294 1001
कोरबा 63991 63388 603
जांजगीर चांपा64159 63291 868
मुंगेली 26271 26107 170
गो.पे.मरवही 13559 13410 149
सरगुजा 3878838537251
कोरिया 29935 29753 182
सूरजपुर 3230432074 230
बलरामपुर 2284422722122
जशपुर 32033 31817 216
बस्तर 24683 24482 201
कोंडागांव 16113 16011 102
दंतेवाड़ा 12269 1223930
सुकमा 9018899721
कांकेर 28577 28338239
नारायणपुर 5097 508314
बीजापुर 9885 9827 58
अन्य राज्यों से आए मरीज 852 721 131
कुल योग 11777411163595 14146

कोरोना से सबसे ज्यादा रायपुर में लोग मरे: इन आंकड़ों के अनुसार कोरोना से मरने वालों में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर के हैं . यहां 3271 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर दुर्ग रहा, यह 1913 लोगों की कोरोना से जान गई है. इसके बाद बिलासपुर में 1243 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. रायपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या ज्यादा होने की वजह यह भी है कि पूरे स्टेट से अधिकतर बिगड़े केस रायपुर पहुंचते थे. और कई बार देरी की वजह से कोरोना मरीजों की हालत बिगड़ जाती थी और उनकी मौत हो जाती थी. यही वजह है कि रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना से मौत के आंकड़े सामने आए हैं. इसके बाद दुर्ग और बिलासपुर 2 बड़े शहर है जहां लोग उपचार के लिए पहुंचते थे इसलिए इन शहरों में भी मौत के आंकड़े भी ज्यादा है.इन आंकड़ों में 852 ऐसे मरीज हैं जो दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आए थे और उपचार के बाद 721 मरीज ठीक हो कर चले गए लेकिन उनमें से 131 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई.साल 2022 की जनसंख्या के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य की अनुमानित जनसंख्या 3,31,99,722 पहुंच गई है।जिसमे पुरुषों जनसंख्या 16,172,638 है और महिलाओं की 16,027,084 है। छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला रायपुर है, जिसकी जनसंख्या 4,063,872 है. china covid variant in india

छत्तीसगढ़ में कोरोना से निपटने के क्या हैं मौजूदा इंतजाम: छत्तीसगढ़ महामारी नियंत्रण विभाग के संचालक डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का एक भी मरीज वर्तमान में नहीं है. प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है. बावजूद इसके स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है. पूरी व्यवस्थाएं बंद नहीं की गई है,की कब कहां जरूरत पड़ जाए. हालांकि जो अस्थाई कोरोना सेंटर बनाए गए थे. उसे समाप्त कर दिया गया है. लेकिन जो स्थाई कोरोना सेंटर हैं उसमें कोविड की जांच, उपचार, दावा सब उपलब्ध है. उसको बंद नहीं किया गया है.

कोरोना टेस्टिंग की छत्तीसगढ़ में क्या है व्यवस्था: डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध है. इसके अलावा भी अन्य शासकीय अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्थ है. साथ ही दुरस्त अंचलों में जहा किसी कारण बस कोरोना टेस्टिंग की सुविधा नहीं है. वहां से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों या हमर लैब में सैंपल मंगा कर जांच की व्यवस्था की गई है. मरीज को वहां जाने की जरूरत नहीं है. लेकिन जो घर घर जाकर पहले जांच की जाती थी या फिर बड़े पैमाने पर कैंप लगाकर कोरोना की जांच की जाती थी वह बंद कर दिया गया है.
डॉ सुभाष शर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है वह छत्तीसगढ़ में लागू है उसे समाप्त नहीं किया गया है.


छत्तीसगढ़ में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन की बात आई सामने: बहरहाल सरकार और स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ में हो रहे विभिन्न आयोजनों कार्यक्रमों, शादी ब्याह सहित अन्य अवसरों पर करोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. सभी कार्यक्रम आयोजन कोरोना कि पूर्व की भांति संचालित हो रहे हैं. यहां तक की अन्य राज्यों से ट्रेन बस और हवाई जहाज से पहुंचने वाले यात्रियों की जांच पड़ताल भी नहीं की जा रही है. इतना ही नहीं विदेशों से आने वालों की भी कोरोना को लेकर जांच पड़ताल नहीं की जा रही है. हालांकि छत्तीसगढ़ में कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं है. इसलिए प्रदेश के लिए यह राहत भरी खबर है. बावजूद इसके कोरोना और उससे बचाव को लेकर लोगों को सजग रहने की जरूरत है. नहीं तो परिस्थिति कब बदल जाए यह कह पाना मुश्किल है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति में काफी प्रगति देखी जा रही है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21 दिसंबर 2022 की स्थिति तक



राज्य

कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा


कुल वैक्सीनेशन

18 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन15-18 वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या
1st Dose2nd Dose1st Dose2nd Dose1st Dose2nd Dose18-59 Years

60+ Years,

HCW, FLW

छत्तीसगढ़ 18,954,64418,530,8861,234,3451,048,3011,076,047752,5525,718,5981,803,39549,118,768

रायपुर: देश में कोरोना के नए वैरियंट bF7 ने दस्तक दे दी है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. राज्यों को कोरोना को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए वैरियंट को लेकर सतर्क हो गया है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 0 थी लेकिन बुधवार को रायपुर में 2 कोरोना मरीज मिले. छत्तीसगढ़ में 1003 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 2 कोरोना मरीज मिले. दोनों मरीज रायपुर के है. पॉजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत है. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. corona cases in chhattisgarh in last 24 hours

छत्तीसगढ़ में 20 दिसंबर 2022 की स्थिति में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11,77,714 रहा. जिसमें अस्पताल से 1,78,669 लोग स्वस्थ हुए. वही होम आइसोलेशन से 9,84,926 लोग ठीक हुए हैं. (situation in Chhattisgarh after corona new variant) इस तरह कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 11 लाख 63 हजार 595 है. वहीं इस बीच 14146 लोगों की मौत हुई हुई है. (corona new variant bf7) स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना को लेकर विभाग की ओर से कोई भी ढील नहीं दी गई है. कोरोना टेस्टिंग की बात की जाए या फिर मरीजों के उपचार की इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. सभी जिला अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना जांच की व्यवस्था है. (corona new variant bf7 found in India ) इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन भी लागू है. इसे हटाया या समाप्त नहीं किया गया है.Current status of Corona in Chhattisgarh



छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत के आंकड़े (वर्षवार)

राज्य साल 2022 में मौतें साल 2021 में मौतेंसाल 2020 में मौतें
छत्तीसगढ़ 545102303371

एक जनवरी 2021 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति

राज्य कोरोना के एक्टिव केसठीक हुए मरीजों की संख्या कुल मौतें
छत्तीसगढ़114352647693371

तीन जनवरी 2022 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति

राज्य कोरोना के एक्टिव केसठीक हुए मरीजों की संख्याकुल मौतें
छत्तीसगढ़1273993882993882

21 दिसंबर 2022 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति covid cases rise in china

राज्य कोरोना के एक्टिव केसठीक हुए मरीजों की संख्याकुल मौतें
छत्तीसगढ़ 0116359514146

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही हैं धज्जियां !




छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना मरीजों की संख्या शून्य: हालाकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. (cases of omicron subvariant bf 7) स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में कुल 1281 सैंपल की जांच की गई. जिसमें से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए गए. और ना ही कोई शर्म करो ना संक्रमित मरीज का उपचार चल रहा है. अब तक जितने करोना मरीज आए हैं सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में वर्तमान में करुणा संक्रमित की संख्या जीरो है.(situation in Chhattisgarh after corona new variant)

छत्तीसगढ़ के जिलों के मुताबिक कोरोना की क्या है स्थिति

जिला पॉजिटिव मरीजों की संख्या डिस्चार्ज मरीजों की संख्या कुल मौतें
दुर्ग 119865 1179521913
राजनंदगांव64089 64533 552
बालोद 30624 30207 417
बेमेतरा 2272122472249
कबीरधाम 2513824879 269
रायपुर 198645195374 3271
धमतरी 32658 32092 566
बलोदा बाजार 4627845778500
महासमुंद 3390833527 381
गरियाबंद 20757 20560 197
बिलासपुर 7738576142 1243
रायगढ़ 74295 73294 1001
कोरबा 63991 63388 603
जांजगीर चांपा64159 63291 868
मुंगेली 26271 26107 170
गो.पे.मरवही 13559 13410 149
सरगुजा 3878838537251
कोरिया 29935 29753 182
सूरजपुर 3230432074 230
बलरामपुर 2284422722122
जशपुर 32033 31817 216
बस्तर 24683 24482 201
कोंडागांव 16113 16011 102
दंतेवाड़ा 12269 1223930
सुकमा 9018899721
कांकेर 28577 28338239
नारायणपुर 5097 508314
बीजापुर 9885 9827 58
अन्य राज्यों से आए मरीज 852 721 131
कुल योग 11777411163595 14146

कोरोना से सबसे ज्यादा रायपुर में लोग मरे: इन आंकड़ों के अनुसार कोरोना से मरने वालों में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर के हैं . यहां 3271 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर दुर्ग रहा, यह 1913 लोगों की कोरोना से जान गई है. इसके बाद बिलासपुर में 1243 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. रायपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या ज्यादा होने की वजह यह भी है कि पूरे स्टेट से अधिकतर बिगड़े केस रायपुर पहुंचते थे. और कई बार देरी की वजह से कोरोना मरीजों की हालत बिगड़ जाती थी और उनकी मौत हो जाती थी. यही वजह है कि रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना से मौत के आंकड़े सामने आए हैं. इसके बाद दुर्ग और बिलासपुर 2 बड़े शहर है जहां लोग उपचार के लिए पहुंचते थे इसलिए इन शहरों में भी मौत के आंकड़े भी ज्यादा है.इन आंकड़ों में 852 ऐसे मरीज हैं जो दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आए थे और उपचार के बाद 721 मरीज ठीक हो कर चले गए लेकिन उनमें से 131 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई.साल 2022 की जनसंख्या के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य की अनुमानित जनसंख्या 3,31,99,722 पहुंच गई है।जिसमे पुरुषों जनसंख्या 16,172,638 है और महिलाओं की 16,027,084 है। छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला रायपुर है, जिसकी जनसंख्या 4,063,872 है. china covid variant in india

छत्तीसगढ़ में कोरोना से निपटने के क्या हैं मौजूदा इंतजाम: छत्तीसगढ़ महामारी नियंत्रण विभाग के संचालक डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का एक भी मरीज वर्तमान में नहीं है. प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है. बावजूद इसके स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है. पूरी व्यवस्थाएं बंद नहीं की गई है,की कब कहां जरूरत पड़ जाए. हालांकि जो अस्थाई कोरोना सेंटर बनाए गए थे. उसे समाप्त कर दिया गया है. लेकिन जो स्थाई कोरोना सेंटर हैं उसमें कोविड की जांच, उपचार, दावा सब उपलब्ध है. उसको बंद नहीं किया गया है.

कोरोना टेस्टिंग की छत्तीसगढ़ में क्या है व्यवस्था: डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध है. इसके अलावा भी अन्य शासकीय अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्थ है. साथ ही दुरस्त अंचलों में जहा किसी कारण बस कोरोना टेस्टिंग की सुविधा नहीं है. वहां से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों या हमर लैब में सैंपल मंगा कर जांच की व्यवस्था की गई है. मरीज को वहां जाने की जरूरत नहीं है. लेकिन जो घर घर जाकर पहले जांच की जाती थी या फिर बड़े पैमाने पर कैंप लगाकर कोरोना की जांच की जाती थी वह बंद कर दिया गया है.
डॉ सुभाष शर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है वह छत्तीसगढ़ में लागू है उसे समाप्त नहीं किया गया है.


छत्तीसगढ़ में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन की बात आई सामने: बहरहाल सरकार और स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ में हो रहे विभिन्न आयोजनों कार्यक्रमों, शादी ब्याह सहित अन्य अवसरों पर करोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. सभी कार्यक्रम आयोजन कोरोना कि पूर्व की भांति संचालित हो रहे हैं. यहां तक की अन्य राज्यों से ट्रेन बस और हवाई जहाज से पहुंचने वाले यात्रियों की जांच पड़ताल भी नहीं की जा रही है. इतना ही नहीं विदेशों से आने वालों की भी कोरोना को लेकर जांच पड़ताल नहीं की जा रही है. हालांकि छत्तीसगढ़ में कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं है. इसलिए प्रदेश के लिए यह राहत भरी खबर है. बावजूद इसके कोरोना और उससे बचाव को लेकर लोगों को सजग रहने की जरूरत है. नहीं तो परिस्थिति कब बदल जाए यह कह पाना मुश्किल है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति में काफी प्रगति देखी जा रही है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21 दिसंबर 2022 की स्थिति तक



राज्य

कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा


कुल वैक्सीनेशन

18 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन15-18 वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या
1st Dose2nd Dose1st Dose2nd Dose1st Dose2nd Dose18-59 Years

60+ Years,

HCW, FLW

छत्तीसगढ़ 18,954,64418,530,8861,234,3451,048,3011,076,047752,5525,718,5981,803,39549,118,768
Last Updated : Dec 22, 2022, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.