रायुपर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल सहित सीएम हाउस के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. मुख्यमंत्री के साथ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क जरुर लगाएं. थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोते रहें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. सीएम ने सभी लोगों से नियमों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील भी की है.
VIP भी कोरोना की चपेट में
प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. अब VIP भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास जैसे तमाम बड़े नेता भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3 हजार पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के कुल 11 हजार 855 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें 3 हजार 183 केस अभी भी एक्टिव हैं. साथ ही अबतक 8 हजार 582 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.