रायपुर: कोरोना के मामले छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे हैं. 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में 4926 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें कोरोना के 370 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राज्य का कोरोना पॉजिटिविटी रेट 7.51 तक पहुंच गया है. कोरोना से गुरुवार को राजनांदगांव और रायगढ़ से दो मरीजों की मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना के 1260 एक्टिव केस हैं. 1164051 स्वस्थ हो चुके हैं.
कहां मिले कितने मरीज: छत्तीसगढ़ में आज जिला मुंगेली से 2, नारायणपुर से 2, गौरेला - पेंड्रा- मरवाही से 3, बालोद से 4, जशपुर से 4, दंतेवाड़ा से 4, कबीरधाम से 7, कोरबा से 7, जांजगीर - चांपा से 7, बलरामपुर से 8, रायगढ़ से 9, बलौदाबाजार से 11 महासमुंद से 7, बीजापुर से 13, कांकर से 14, बेमेतरा से 16, कोरिया से 18 , धमतरी 20 , सरगुजा 23, राजनांदगांव से 26, सूरजपुर से 26, दुर्ग से 29, गरियाबंद से 29, बिलासपुर से 34, रायपुर से 41 कोरोना के मरीज मिले हैं, बाकी को जिलों से कोरोना के केस नहीं आए हैं.
यह भी पढ़ें: Corona In India: थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, आज दर्ज हुए 10 हजार से ज्यादा केस
कोविड के लक्षण दिखें, तो कराएं जांच: स्वास्थय विभाग ने एहतियात बरतते हुए सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार होने पर तुरंत कोविड जांच कराने की बात कही है. बुजुर्ग और डायबिटीज, हाईब्लड प्रेशर, कैंसर, किडनी जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील भी की गई है. विभाग ने ऐसे जिलों को खास तौर पर निर्देश दिए हैं, जहां लगातार कोरोना के मामले आ रहे हैं. विभाग की ओर से कहा गया है कि ज्यादा कोरोना संक्रमण वाले जिलों में सैंपल की जांच आरटीपीसीआर विधि से ही की जाए. जिससे पॉजिटिव मामलों के सैंपल भी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा सकें.