ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 4 फीसदी के करीब पहुंचा कोरोना पॉजिटिविटी दर - Corona positivity rate

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर तेजी से बढ़ा रहा है. रविवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 3.78 फीसदी है. प्रदेश का 3 जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, उसमें रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग है. रविवार को 110 लोग संक्रमित मिले हैं.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 10:34 PM IST

रायपुर: प्रदेश में चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. पिछले 5 दिन से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर तेजी से बढ़ा है. प्रदेश में रविवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 3.78 फीसदी है. प्रदेश का 3 जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, उसमें रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग है. प्रदेश के 14 जिलों में 110 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में आज 2 हजार 911 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 110 लोग संक्रमित मिले हैं. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1466 हो गई है. किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश के बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं.

यह भी पढ़ें: कौन काट रहा ज्योत्सना महंत का टिकट?


एक्टिव मरीज की संख्या 1466: प्रदेश में के मरीज की संख्या 1,466 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 265 है. इसके अलावा दुर्ग में 272 और बिलासपुर में 139 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 14 जिलों में 110 कोरोना संक्रमित मरीज आज मिले. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 16 दुर्ग में है. रायपुर में 15, बिलासपुर में 17, बलौदाबाजार में 8, राजनंदगांव में 5 मरीज मिले हैं.

पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े

दिनांकसंक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दरकोरोना टेस्ट
1 जुलाई 129 1.03% 12,581
2 जुलाई 161 1.39% 11,585
3 जुलाई 91 2.06% 4,412
4 जुलाई 132 1.17% 11,329
5 जुलाई 165 1.54% 10,696
6 जुलाई 220 2.27% 9,697
7 जुलाई 251 2.32% 9,697
8 जुलाई 296 2.42% 12,230
9 जुलाई 253 2.53% 10,187
10 जुलाई 110 3.78% 2,911

रायपुर: प्रदेश में चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. पिछले 5 दिन से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर तेजी से बढ़ा है. प्रदेश में रविवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 3.78 फीसदी है. प्रदेश का 3 जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, उसमें रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग है. प्रदेश के 14 जिलों में 110 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में आज 2 हजार 911 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 110 लोग संक्रमित मिले हैं. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1466 हो गई है. किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश के बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं.

यह भी पढ़ें: कौन काट रहा ज्योत्सना महंत का टिकट?


एक्टिव मरीज की संख्या 1466: प्रदेश में के मरीज की संख्या 1,466 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 265 है. इसके अलावा दुर्ग में 272 और बिलासपुर में 139 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 14 जिलों में 110 कोरोना संक्रमित मरीज आज मिले. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 16 दुर्ग में है. रायपुर में 15, बिलासपुर में 17, बलौदाबाजार में 8, राजनंदगांव में 5 मरीज मिले हैं.

पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े

दिनांकसंक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दरकोरोना टेस्ट
1 जुलाई 129 1.03% 12,581
2 जुलाई 161 1.39% 11,585
3 जुलाई 91 2.06% 4,412
4 जुलाई 132 1.17% 11,329
5 जुलाई 165 1.54% 10,696
6 जुलाई 220 2.27% 9,697
7 जुलाई 251 2.32% 9,697
8 जुलाई 296 2.42% 12,230
9 जुलाई 253 2.53% 10,187
10 जुलाई 110 3.78% 2,911
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.