ETV Bharat / state

रायपुर: चंगोराभाठा में कोरोना मरीज मिलने के बाद एरिया सील, प्रशासन अलर्ट - corona positive news changorabhata

रायपुर के चंगोराभाठा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एरिया को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों की जांच पड़ताल कर रहे हैं.

changorabhata of raipur area sealed
रायपुर के चंगोराभाठा को किया गया सील
author img

By

Published : May 31, 2020, 12:52 PM IST

रायपुर: शहर के चंगोराभाठा में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं पूरे चंगोराभाठा को सील कर दिया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों की जांच पड़ताल कर रहे हैं.

बता दें कि चंगोराभाठा इलाके में कोरोना पॉजिटिव महिला के मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिला प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर सजग है. स्वास्थ्य विभाग लगातार कंटेनमेंट जोन की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन में लगा हुआ है, जिससे संक्रमण के खतरे को रोका जा सके.

पढ़ें- COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 344 एक्टिव केस, एक की मौत

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 447 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 344 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक कुल 102 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी.

जाने कहां कितने कोरोना संक्रमित

  • दुर्ग - 1
  • राजनांदगांव - 34
  • बालोद - 13
  • बेमेतरा - 15
  • कवर्धा - 7
  • रायपुर - 5
  • धमतरी - 3
  • बलौदाबाजार - 14
  • महासमुंद - 1
  • मरियाबंद - 1
  • बिलासपुर - 46
  • रायगढ़ - 13
  • कोरबा - 13
  • जांजगीर-चांपा - 5
  • मुंगेली - 81
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही - 3
  • सरगुजा - 7
  • कोरिया - 28
  • सूरजपुर - 1
  • बलरामपुर - 16
  • जशपुर - 16
  • जगदलपुर - 2
  • कांकेर - 19

रायपुर: शहर के चंगोराभाठा में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं पूरे चंगोराभाठा को सील कर दिया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों की जांच पड़ताल कर रहे हैं.

बता दें कि चंगोराभाठा इलाके में कोरोना पॉजिटिव महिला के मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिला प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर सजग है. स्वास्थ्य विभाग लगातार कंटेनमेंट जोन की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन में लगा हुआ है, जिससे संक्रमण के खतरे को रोका जा सके.

पढ़ें- COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 344 एक्टिव केस, एक की मौत

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 447 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 344 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक कुल 102 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी.

जाने कहां कितने कोरोना संक्रमित

  • दुर्ग - 1
  • राजनांदगांव - 34
  • बालोद - 13
  • बेमेतरा - 15
  • कवर्धा - 7
  • रायपुर - 5
  • धमतरी - 3
  • बलौदाबाजार - 14
  • महासमुंद - 1
  • मरियाबंद - 1
  • बिलासपुर - 46
  • रायगढ़ - 13
  • कोरबा - 13
  • जांजगीर-चांपा - 5
  • मुंगेली - 81
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही - 3
  • सरगुजा - 7
  • कोरिया - 28
  • सूरजपुर - 1
  • बलरामपुर - 16
  • जशपुर - 16
  • जगदलपुर - 2
  • कांकेर - 19
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.