रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. लोग कोरोना के डर के कारण मानसिक तनाव का भी शिकार हो रहे हैं. वहीं कोरोना पॉजिटिव आने पर कई मरीज सुसाइड तक कर चुके हैं. ऐसा ही एक केस राजधानी रायपुर के सरोना स्थित संकल्प हॉस्पिटल में आया है. जहां एक कोरोना मरीज ने अस्पताल के दूसरे फ्लोर से कूद कर आत्महत्या कर ली. मरीज दूसरे फ्लोर से नीचे कूद गया. अस्पताल के कर्मचारी मरीज को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में ले गए. इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई है. मरीज का नाम प्रशांत सोनकर बताया जा रहा है. फिलहाल, युवक ने खुदकुशी किन वजहों से की है इसका पता लगाया जा रहा है.
अस्पताल के एक मरीज ने बताया कि सभी लोग कोविड वार्ड में थे. दोपहर में सब कुछ ठीक था. मरीज अपनी-अपनी जगह पर थे. अचानक खिड़की के कांच टूटने की तेज आवाज आई. हड़बड़ा कर डॉक्टर, स्टाफ और कुछ मरीज ने देखा तो एक मरीज नीचे कूद गया था. वो नीचे पेट के बल पड़ा हुआ था. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीज को इमरजेंसी वार्ड में ले जाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले दो अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग कर मरीजों के काउंसलिंग का दावा
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना से डिप्रेशन महसूस करने वालों की काउंसलिंग की जा रही है. विभाग ने आंकड़े जारी किए है कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भर के 32 चिकित्सा अधिकारियों और 69 काउंसलर को बेंगलुरु के निजी संस्था के सहयोग से ट्रेंड किया गया है. अबतक कोविड केयर सेंटर्स और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे करीब 44000 मरीजों की काउंसलिंग की गई है. लेकिन कोरोना मरीजों के आत्महत्या का सिलसिला अब भी जारी है.