रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 4 दिन से रोजाना हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज प्रदेश में मिल रहे हैं. लगभग 10 लोगों की प्रदेश में रोजाना मौत कोरोना से हो रही है. राजधानी रायपुर की बात की जाए तो पिछले दो हफ्तों में राजधानी में लगातार मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. रोजाना 250 से 300 मरीज राजधानी में मिल रहे हैं. रायपुर के कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. लगातार बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन भी अब सख्त है. जिले में सभी स्कूल और कॉलेज बढ़ते संक्रमण के कारण बंद कर दिया गया है. बाजारों में भी अब सख्ती बढ़ती जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ना पहनने पर चालान काटा जा रहा है.
डॉ राकेश गुप्ता का कहना है कि जब से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ तब से लोगों में अतिनिश्चिता आ गई है. लोगों में यह धारणा है कि कोरोना वैक्सीनेशन के बाद कोरोना नहीं होगा. यह गलत धारणा है वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना होने के चांसेस रहते हैं. हालांकि इसकी तीव्रता कम हो सकती है. लोग अब भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने लगे है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है. इसमें प्रशासनिक कसावट में कमी भी एक बड़ा कारण है. फिर से सामाजिक गाइडलाइन के पालन में सख्ती जरूरी है. सरकार और प्रशासन को कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुशासन को लोगों से पालन करवाने की जरूरत है.
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरूरी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ महेश सिन्हा ने बताया कि इसके पीछे बहुत सारी वजह है. लेकिन जो महत्वपूर्ण वजह है वह लगातार शादियों होना और शादियों में अधिक लोगों का हिस्सा लेना है. इसके साथ ही नया रायपुर में क्रिकेट के आयोजन में भी भारी संख्या में लोग पहुंचे. जिससे भी कोरोना बढ़ा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के जागरूक होने से नहीं चलेगा. लोगों से कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन सख्ती से करवाना होगा.
रविवार को छत्तीसगढ़ में 1 हजार नए कोरोना केस, बनाए गए 3 कंटेनमेंट जोन
रायपुर में इस हफ्ते बढ़े केस
15 मार्च | 203 |
16 मार्च | 306 |
17 मार्च | 287 |
18 मार्च | 310 |
19 मार्च | 382 |
20 मार्च | 426 |
21 मार्च | 321 |
इन इलाकों में बढ़ रहे केस
शंकर नगर, अम्लीडीह, टाटीबंध, तेलीबांधा, देवेंद्र नगर, संतोषी नगर, लक्ष्मी नगर, समता कॉलोनी, मोवा, दलदल सिवनी रायपुर के इन इलाकों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.