रायपुर: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की लहर को देखते हुए स्कूलों एक बार फिर बंद किए जा सकते हैं. (Schools may be closed in Chhattisgarh) स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके संकेत दे दिए हैं. प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन (Private School Management Association) भी स्कूल बंद करने के पक्ष में आ गया है.
22 नवंबर से प्रदेश में 100 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल संचालित हो रहे हैं, लेकिन अब प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 पॉजिटिवी रेट बढ़ रहा है. इसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल को बंद करने का आदेश जारी कर सकता है. हालांकि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश में 15 साल से 18 साल तक के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Corona Blast in chhattisgarh: रविवार को मिले 290 संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी हुआ कोरोना
प्राइमरी और मिडिल स्कूल बंद किए जाने के पक्ष में प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन (Private School Management Association)के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी प्रकार से संक्रमण ना हो इसलिए प्राइमरी और मिडिल तक की कक्षाएं बंद कर देना चाहिए. इसके बाद ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी जाए ताकि पढ़ाई में कोई बाधा न हो
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने विभाग से अपील की है कि 'कक्षा नौवीं से बारहवीं की क्लास भी बंद करना जरुरी है. कोविड काल में बच्चों की पढ़ाई बेहद पिछड़ गई है, जो 15 साल से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है. वैक्सीनेशन ड्राइव को तेजी से चलाए ताकि स्कूल बंद होने से पहले बच्चों का टीकाकरण हो पाए'.
ऑनलाइन कक्षाएं होंगी संचालित
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल बंद किए जाने के बाद प्री प्राइमरी और प्राइमरी की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होगी. लॉकडाउन के दौरान जिस प्रकार से छोटे बच्चे घर बैठे ही ऑनलाइन क्लासेज कर रहे थे. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से ही बच्चों की पढ़ाई करवाई जाएगी.
प्रदेश में संक्रमण की स्थिति
पिछले एक हफ्ते से ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 2 दिन से प्रदेश में 250 से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. प्रदेश के चार जिले हॉटस्पॉट बने हुए है, जिनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ शामिल हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 2 जनवरी को प्रदेश में 290 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में 1273 कोरोन के एक्टिव केस है.
यह भी पढ़ें: Jawan Corona Positive in Sukma: सुकमा के तेमेलवाड़ा कैंप में 38 जवान कोरोना पॉजिटिव
इन शहरों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
रायपुर में रविवार को 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि बिलासपुर में यह आंकड़ा 52 तक पहुंच गया है. कोरबा में 40 और रायगढ़ में 37 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. कोरोना के यह आंकड़े डराने लगे हैं. कोरबा के कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 14, कटघोरा शहरी से 4, कोरबा ग्रामीण से 1, शहर क्षेत्र से 18 और पाली ब्लॉक से 3 संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमितों में 26 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना आंकड़े
तारीख | संक्रमित मरीज |
26 दिसंबर | 46 |
27 दिसंबर | 49 |
28 दिसंबर | 69 |
29 दिसंबर | 106 |
30 दिसंबर | 150 |
31 दिसंबर | 190 |
1 जनवरी | 279 |
2 जनवरी | 290 |