रायपुर: कोरोना संक्रमण एक बार फिर तीसरी लहर के साथ विकराल होता जा रहा है. खासकर छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोन की दस्तक से लोग खौफ में हैं. बात अगर रायपुर के फूल मार्केट की करें तो इस पर भी कोरोना का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा (corona effect on flower market) है. फूल विक्रेता कोरोना के कारण परेशान हैं. चूंकि कई जिलों में साप्ताहित बंदी के साथ नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है, जो कि व्यापारियों की चिंता को और भी बढ़ा रहा है.
दूसरे शहरों से फूलों की सप्लाई बंद
रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से कहीं नाइट कर्फ्यू, तो कहीं पर साप्ताहिक बंदी जैसे हालात हैं. इसका असर रायपुर के फूल बाजार पर साफ देखा जा रहा है.सामान्य दिनों में इस फूल बाजार में फूल खरीदने वालों की भारी भीड़ हुआ करती थी. हालांकि मौजूदा समय में कोरोना के खौफ से फूल व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई है. फिलहाल कोरोना के कारण दूसरे शहरों से फूलों की सप्लाई भी बंद है.
यह भी पढ़ेंः रायपुर पुलिस की नेक पहल: घुमंतू और नशे की गिरफ्त में आए बच्चों का बचा रहे बचपन, कर रहे बच्चों का करियर निर्माण
पहले भी कोरोना से फूलों का व्यापार हुआ था प्रभावित
रायपुर के फूल चौक स्थित फूल बाजार में फूल की लगभग 30 दुकानें है. जहां फूल बेचने वाले दुकानदार पिछले कई सालों से फूल बेचकर अपना परिवार चला रहे हैं. साल 2020 और 21 में महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से फूलों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया था. जो धीरे-धीरे पटरी पर वापस लौटा है. लेकिन संक्रमण की रफ्तार तेज होने के साथ ही इनके कारोबार की रफ्तार फिर से एक बार घटती हुई नजर आ रही (Shopkeepers of flower market fear lockdown )है. ईटीवी भारत ने इस मामले में रायपुर के फूल विक्रेताओं से बातचीत की आइए जानते हैं मौजूदा फूल मार्केट के हालात पर उनका क्या कहना है.
दूसरे शहरों से फूलों की सप्लाई बंद, स्थानीय बाजार से हो रही पूर्ति
फूल व्यापारियों का कहना है कि, पिछले 15 दिनों से पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और नागपुर जैसे जगहों से फूल की सप्लाई बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से पूरी तरह से बंद है. बाहर से आने वाले फूल शहर में नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः रायपुर में यूजर चार्ज में वृद्धि के खिलाफ बीजेपी का विरोध, बोले नेता-3 साल नहीं लगा फिर अचानक क्यों?
बड़े आयोजनों पर प्रतिबंध से धंधा मंदा
साल के शुरूआत से ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. जिसने शासन-प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ा दी है. ऐसे में रायपुर के फूल दुकानदारों का कहना है कि दूसरे शहरों से फूल आना पूरी तरह से बंद हो गया है. लेकिन दुकानदार स्थानीय जगहों से आने वाले फूल जैसे देसी गुलाब, लोकल गेंदा, सेवंती, रजनीगंधा जैसे फूल बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. साल के शुरुआत में ही बड़े आयोजन के साथ ही शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसका सीधा असर फूल मार्केट पर दिख रहा है.