ETV Bharat / state

Bakri Eid 2021: बकरा बाजार पर कोरोना का साया, कम ग्राहकी से टूटी खरीदी की उम्मीद - shadow of Corona is also on goat market

बकरीद के मौके पर कोरोना संक्रमण का साया मंडरा रहा है. जिसके चलते इस साल भी बकरीद पर बकरा बाजार से रौनक गायब है. यहां ग्राहक एक दो ही आ रहे हैं. जिससे व्यापारियों में उदासी छा रही है.

Bakri Eid 2021
बकरीद
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 7:47 PM IST

रायपुर: मुस्लिम धर्म में उर्दू महीना जिलहिज्जा में ईद उल अजा बड़ी सादगी और भाई चारे के साथ मनाई जाती है. इस महीने में मुस्लिम समाज का सबसे पवित्र हज का भी अरकान रहता है. हर मुस्लिम व्यक्ति के मन में मरने से पहले एक बार हज करने की ख्वाहिश रहती है. कहा जाता है कि यह महीना त्याग, सब्र और बलिदान का महीना है, लेकिन पिछले दो सालों से बकरीद पर कोरोना संक्रमण का साया मंडरा रहा है. जिसके चलते इस साल भी बकरीद पर बकरा बाजार से रौनक गायब है, जो कभी कोरोना से पहले दिखाई देती थी. आलम यह है कि बकरा व्यापारी ग्राहकों के इंतजार में पूरा दिन गुजार देते हैं.

बिक्री पर व्यापक असर

पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से बकरीद पर पशु बाजार पूरी तरह से बंद थे. शासन ने बकरा मंडी को बंद रखने के निर्दश थे, लेकिन इस साल कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए बकरा मंडी को खोलने की अनुमति दे दी गई है. बावजूद बाजार पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. बकरा व्यापारी मोहम्मद फरीद ने बताया कि कोविड की वजह से 50 फीसदी भी मार्केट नहीं है. कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोग बेरोजगार हैं, जिसके चलते लोगों के पास पैसे नहीं है. पेट्रोल- डीजल महंगा होने से भाड़ा भी बढ़ गया है. जानवरों का चारा भी महंगी हो गया है. जिसकी वजह से बकरों के दाम बढ़ गए हैं. महंगे बकरों को खरीदने के लिए ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं.

बैजनाथ पारा के बकरा व्यपारी जिया कुरैशी बताते हैं कि बकरीद पर कोरोना से पहले राजधानी में बहुत बढ़ा टर्न ऑवर होता था. हर साल करीब 10 हजार बकरों की बिक्री होती थी. इस व्यापार में बहुत से लोगों का रोजगार जुड़ा है लेकिन, कोरोना की वजह से बाजार ठंडा है. ऐसे में इस साल बकरों की कुर्बानी कम हो होगी.

SPECIAL: कोरोना के कारण बेरंग हुई बकरीद

राजधानी रायपुर के बकरा व्यापारी जमील खान बताते हैं कि बकरी ईद में पहले 2 से 3 लाख का व्यापार हो जाता था. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है. सुबह से दोपहर हो गया लेकिन अब तक एक भी बकरे की बिक्री नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि उनके पास मार्केट का सबसे महंगा बकरा है. पंजाब से लाए गए बीटल नस्ल की इस बकरे की कीमत एक लाख रुपये हैं. जिसकी ऊंचाई 48 इंच और वजन एक क्विंटल 40 किलो है. जमील खान को उम्मीद है कि शाम ढलते तक उनके बकरे की बिक्री होगी, ताकि वह भी बकरीद का पर्व सादगी से मना सके.

कई राज्यों से आए बकरे

बकरा व्यापारियों के मुताबिक राजधानी रायपुर के बकरा मंडी में कई राज्यों के बकरे आए हैं. अलग अलग नस्लों के बकरे की ऊंचाई और वजन देखते ही बन रही है. बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बकरे सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र हैं, जबकि पंजाब के बकरों की डिमांड मार्केट में अधिक है.

रायपुर: मुस्लिम धर्म में उर्दू महीना जिलहिज्जा में ईद उल अजा बड़ी सादगी और भाई चारे के साथ मनाई जाती है. इस महीने में मुस्लिम समाज का सबसे पवित्र हज का भी अरकान रहता है. हर मुस्लिम व्यक्ति के मन में मरने से पहले एक बार हज करने की ख्वाहिश रहती है. कहा जाता है कि यह महीना त्याग, सब्र और बलिदान का महीना है, लेकिन पिछले दो सालों से बकरीद पर कोरोना संक्रमण का साया मंडरा रहा है. जिसके चलते इस साल भी बकरीद पर बकरा बाजार से रौनक गायब है, जो कभी कोरोना से पहले दिखाई देती थी. आलम यह है कि बकरा व्यापारी ग्राहकों के इंतजार में पूरा दिन गुजार देते हैं.

बिक्री पर व्यापक असर

पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से बकरीद पर पशु बाजार पूरी तरह से बंद थे. शासन ने बकरा मंडी को बंद रखने के निर्दश थे, लेकिन इस साल कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए बकरा मंडी को खोलने की अनुमति दे दी गई है. बावजूद बाजार पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. बकरा व्यापारी मोहम्मद फरीद ने बताया कि कोविड की वजह से 50 फीसदी भी मार्केट नहीं है. कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोग बेरोजगार हैं, जिसके चलते लोगों के पास पैसे नहीं है. पेट्रोल- डीजल महंगा होने से भाड़ा भी बढ़ गया है. जानवरों का चारा भी महंगी हो गया है. जिसकी वजह से बकरों के दाम बढ़ गए हैं. महंगे बकरों को खरीदने के लिए ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं.

बैजनाथ पारा के बकरा व्यपारी जिया कुरैशी बताते हैं कि बकरीद पर कोरोना से पहले राजधानी में बहुत बढ़ा टर्न ऑवर होता था. हर साल करीब 10 हजार बकरों की बिक्री होती थी. इस व्यापार में बहुत से लोगों का रोजगार जुड़ा है लेकिन, कोरोना की वजह से बाजार ठंडा है. ऐसे में इस साल बकरों की कुर्बानी कम हो होगी.

SPECIAL: कोरोना के कारण बेरंग हुई बकरीद

राजधानी रायपुर के बकरा व्यापारी जमील खान बताते हैं कि बकरी ईद में पहले 2 से 3 लाख का व्यापार हो जाता था. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है. सुबह से दोपहर हो गया लेकिन अब तक एक भी बकरे की बिक्री नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि उनके पास मार्केट का सबसे महंगा बकरा है. पंजाब से लाए गए बीटल नस्ल की इस बकरे की कीमत एक लाख रुपये हैं. जिसकी ऊंचाई 48 इंच और वजन एक क्विंटल 40 किलो है. जमील खान को उम्मीद है कि शाम ढलते तक उनके बकरे की बिक्री होगी, ताकि वह भी बकरीद का पर्व सादगी से मना सके.

कई राज्यों से आए बकरे

बकरा व्यापारियों के मुताबिक राजधानी रायपुर के बकरा मंडी में कई राज्यों के बकरे आए हैं. अलग अलग नस्लों के बकरे की ऊंचाई और वजन देखते ही बन रही है. बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बकरे सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र हैं, जबकि पंजाब के बकरों की डिमांड मार्केट में अधिक है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.