ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बीते 1 हफ्ते में आधे से कम हुए एक्टिव मरीज - कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पिछले हफ्ते में लगातार मरीजों की संख्या कम(corona cases in chhattisgarh) हुई है. पिछले एक सप्ताह में प्रदेश मे एक्टिव मरीजों की संख्या आधे से कम हो गई है.

corona cases in one week in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:36 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़े तेजी से कम हो रहे हैं(corona cases in chhattisgarh). रविवार को छत्तीसगढ़ में 999 संक्रमित मरीज मिले. वहीं 25 लोगों की मौत कोरोना से हुई. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर भी लगातार घटती जा रही है. 6 जून को छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 2.6% थी. 7 जून को भी पॉजिटिविटी रेट 2.6 फीसदी रहा. रायपुर में अब सिर्फ 581 एक्टिव मरीज रह गए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का पिछले एक हफ्ते के आंकड़े-

तारीखनए मरीजमौतटोटल एक्टिव केस
31 मई21633235741
1 जून18862933127
2 जून1792 4031635
3 जून16192229378
4 जून 14602326977
5 जून13563024895
6 जून 999 2523280

Free Vaccine पर बोले सिंहेदव, '6 महीने पहले कर लेना था ये काम, देर आए-दुरुस्त आए'

छत्तीसगढ़ में 1 हफ्ते में आधे से कम हुए एक्टिव मरीज-

छत्तीसगढ़ में पिछले हफ्ते में लगातार मरीजों की संख्या कम हुई है. पिछले एक सप्ताह में प्रदेश मे एक्टिव मरीजों की संख्या आधे से कम हो गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद 2 जून से स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक ने सभी कलेक्टरों को नए आदेश जारी कर 2 जून से ओपीडी सेवाओं को दोबारा शुरू किया गया है. वहीं ओपीडी सेवा शुरू होने से गैर कोरोना बीमारियों से पीड़ित मरीजों को काफी राहत मिल रही है. इसके अलावा निजी अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या को भी घटाने का फैसला लिया गया है. फिलहाल आरक्षित बेड की संख्या को 70% से कम करके 20% किया गया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़े तेजी से कम हो रहे हैं(corona cases in chhattisgarh). रविवार को छत्तीसगढ़ में 999 संक्रमित मरीज मिले. वहीं 25 लोगों की मौत कोरोना से हुई. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर भी लगातार घटती जा रही है. 6 जून को छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 2.6% थी. 7 जून को भी पॉजिटिविटी रेट 2.6 फीसदी रहा. रायपुर में अब सिर्फ 581 एक्टिव मरीज रह गए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का पिछले एक हफ्ते के आंकड़े-

तारीखनए मरीजमौतटोटल एक्टिव केस
31 मई21633235741
1 जून18862933127
2 जून1792 4031635
3 जून16192229378
4 जून 14602326977
5 जून13563024895
6 जून 999 2523280

Free Vaccine पर बोले सिंहेदव, '6 महीने पहले कर लेना था ये काम, देर आए-दुरुस्त आए'

छत्तीसगढ़ में 1 हफ्ते में आधे से कम हुए एक्टिव मरीज-

छत्तीसगढ़ में पिछले हफ्ते में लगातार मरीजों की संख्या कम हुई है. पिछले एक सप्ताह में प्रदेश मे एक्टिव मरीजों की संख्या आधे से कम हो गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद 2 जून से स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक ने सभी कलेक्टरों को नए आदेश जारी कर 2 जून से ओपीडी सेवाओं को दोबारा शुरू किया गया है. वहीं ओपीडी सेवा शुरू होने से गैर कोरोना बीमारियों से पीड़ित मरीजों को काफी राहत मिल रही है. इसके अलावा निजी अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या को भी घटाने का फैसला लिया गया है. फिलहाल आरक्षित बेड की संख्या को 70% से कम करके 20% किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.