रायपुर: राजधानी रायपुर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना विस्फोट अब नगर निगम के दफ्तर में हुआ है. रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन के प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग कोरोना की चपेट में आ गया है. यहां काम करने वाले इंजीनियर्स के अलावा लिपिक कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में है. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के दफ्तर में सबसे ज्यादा लोग आते हैं. जिस विभाग में अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं, उस फ्लोर को सील कर दिया गया है.
2 दिन में 23 हजार लोगों का टीकाकरण
महापौर ने बताया कि कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. वहीं वैक्सीनेशन भी जारी है. नगर निगम की टीम ने पिछले 2 दिनों में 23,000 लोगों को वैक्सीन लगाई है.
'कोरोना से मौतें चिंता का विषय, रायपुर में लॉकडाउन पर फैसला कलेक्टर लेंगे'
ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन की कोशिश
महापौर ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन की आवश्यकता है. एक तरफ लॉकडाउन की बात कही जा रही है, लेकिन लॉकडाउन इसका समाधान नहीं है. यदि लॉकडाउन किया जाता है तो वैक्सीनेशन में कमी आएगी. लोग घरों से नहीं निकल पाएंगे. जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव उन लोगों पर ही पड़ेगा जो कोरोना की नई स्ट्रेन के चपेट में आए हैं. यह बेहद खतरनाक है. कोरोना का ये स्ट्रेन 24 घंटे भी लोगों को संभलने का मौका नहीं दे रहा है. हम सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है. ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन की कोशिश की जा रही है.