ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में शनिवार को मिले 7,664 नए मरीज, 129 की मौत - संक्रमित मरीजों के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 7,664 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 11,475 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं. साथ ही 129 लोगों की मौत हुई है.

corona-cases-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले
author img

By

Published : May 15, 2021, 11:00 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में पिछले 4-5 दिनों से संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार कम होते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन कोरोना से होने वाली मौत अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है. रोजाना करीब 200 के आसपास कोरोना संक्रमित मरीजों की प्रदेश में मौत हो रही है. शनिवार को प्रदेश में 7 हजार 664 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

corona-cases-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले

129 लोगों की मौत

शनिवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सूरजपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा में देखने को मिले हैं. वही रायपुर में 466 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जो कि रायपुर के लोगों के लिए संतोषजनक बात है. राज्य में 129 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें रायपुर में सबसे ज्यादा 18, बिलासपुर में 17, रायगढ़ में 14, जांजगीर-चांपा में 6 और कोरबा में 6 लोगों की मौत हुई है.

प्रदेश में लगातार घट रहा पॉजिटिविटी दर

प्रदेश में पाजिटिविटी दर पिछले 1 सप्ताह में लगातार घट रहा है. 14 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 12% है. 14 मई को प्रदेशभर में हुए 63 हजार 94 सैंपलिंग की जांच में से 7 हजार 594 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज प्रदेश में 11 हजार 475 लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. जिसमें 11 हजार 88 लोग होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं 387 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं.

corona-cases-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले

केंद्र के CoWIN पोर्टल के साथ छत्तीसगढ़ में CG Teeka एप, राजनीति शुरू

रायपुर में कोरोना के आंकड़े-

तारीखनए केसमौत
3 मई110263
4 मई100839
5 मई91664
6 मई98745
7 मई81840
8 मई71849
9 मई39226
10 मई87119
12 मई60520
13 मई65528
14 मई35829
15 मई46618

दुर्ग के कोरोना के आंकड़े-

तारीखनए केसमौत
3 मई93133
4 मई89923
5 मई60417
6 मई72923
7 मई44311
8 मई51823
9 मई29414
10 मई67410
12 मई30024
13 मई27834
14 मई2739
15 मई2886

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में पिछले 4-5 दिनों से संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार कम होते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन कोरोना से होने वाली मौत अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है. रोजाना करीब 200 के आसपास कोरोना संक्रमित मरीजों की प्रदेश में मौत हो रही है. शनिवार को प्रदेश में 7 हजार 664 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

corona-cases-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले

129 लोगों की मौत

शनिवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सूरजपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा में देखने को मिले हैं. वही रायपुर में 466 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जो कि रायपुर के लोगों के लिए संतोषजनक बात है. राज्य में 129 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें रायपुर में सबसे ज्यादा 18, बिलासपुर में 17, रायगढ़ में 14, जांजगीर-चांपा में 6 और कोरबा में 6 लोगों की मौत हुई है.

प्रदेश में लगातार घट रहा पॉजिटिविटी दर

प्रदेश में पाजिटिविटी दर पिछले 1 सप्ताह में लगातार घट रहा है. 14 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 12% है. 14 मई को प्रदेशभर में हुए 63 हजार 94 सैंपलिंग की जांच में से 7 हजार 594 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज प्रदेश में 11 हजार 475 लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. जिसमें 11 हजार 88 लोग होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं 387 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं.

corona-cases-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले

केंद्र के CoWIN पोर्टल के साथ छत्तीसगढ़ में CG Teeka एप, राजनीति शुरू

रायपुर में कोरोना के आंकड़े-

तारीखनए केसमौत
3 मई110263
4 मई100839
5 मई91664
6 मई98745
7 मई81840
8 मई71849
9 मई39226
10 मई87119
12 मई60520
13 मई65528
14 मई35829
15 मई46618

दुर्ग के कोरोना के आंकड़े-

तारीखनए केसमौत
3 मई93133
4 मई89923
5 मई60417
6 मई72923
7 मई44311
8 मई51823
9 मई29414
10 मई67410
12 मई30024
13 मई27834
14 मई2739
15 मई2886
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.