रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर भेज दी गईं हैं. मुख्य परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका भी शिक्षकों के घर से ही जाती थी. इसी तर्ज पर पूरक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य भी किया जाएगा. कोरोना वायरस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. किसी भी शिक्षक को माध्यमिक शिक्षा मंडल तक न बुलाना पड़े इसलिए फैसला लिया गया है. घर में कॉपियां जांचने के बाद शिक्षक अंक ऑनलाइन देंगे.
छात्रों को किस विषय में कितने अंक प्राप्त हुए हैं. इसकी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से ही शिक्षक माध्यमिक शिक्षा मंडल को दिए जाएंगे. हालांकि बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस मामले में कमी आई है. लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल किसी भी तरीके के संपर्क से बचते हुए एहतियात बरतने के पक्ष में है. 28 नवंबर से पूरक परीक्षाएं प्रारंभ हुई थी.
असाइनमेंट रखने होंगे सुरक्षित
माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से छात्रों को प्रतिमाह असाइनमेंट दिए जा रहें हैं. प्रत्येक विषय के छात्रों को 6 असाइनमेंट दिए जाएंगे. जिसमें से कम से कम चार असाइनमेंट जमा करने होंगे. शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं में इसके अंक भी जुड़ेंगे. असाइनमेंट की महत्ता को देखते हुए सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन्हें सुरक्षित रखें. वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित होने से 120 दिन यानी कि 4 माह तक ही असाइनमेंट सुरक्षित रखे जाएंगे.
पढ़ें: नीट परीक्षा : गलत प्रमाण पत्र जमा करने पर कार्रवाई, 63 छात्र-छात्राओं का एडमिशन रद्द
ऑनलाइन जमा करने होंगे असाइनमेंट
छात्रों के लिए असाइनमेंट माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं. छात्र घर से इसके उत्तर लिखकर अपने-अपने विद्यालय में जमा कर रहें हैं. असाइनमेंट जमा करने के साथ ही इन्हें जमा करने की आखिरी तारीख निर्धारित की जाती है. इनका मूल्यांकन शाला के शिक्षकों द्वारा ही किया जाना है. इसके बाद प्राप्त अंकों को पोर्टल पर अपलोड करना है. असाइनमेंट की महत्ता को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल इसे लेकर गंभीर है. उच्च अधिकारियों की तरफ से विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा. गड़बड़ी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जा सकती है.