रायपुर: मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं, जहां उन्होंने गुरुवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा और उसकी कार्यवाही भी देखा.
गोविंद सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान भूपेश सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि जब वे दिग्विजय सिंह शासन काल में मंत्री थे, उस समय वे छत्तीसगढ़ आये थे. उन्होंने बताया कि उस समय के छत्तीसगढ़ और आज के छत्तीसगढ़ में बहुत ज्यादा परिवर्तन हुआ है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी.
प्रेस कॉफ्रेंस में बीजेपी को घेरा
गोविंद सिंह ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि 'मेरी जानकारी में छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई भी विभाग नहीं था जिसमें भाजपा के कार्यकाल में भ्रष्टाचार ना हुआ हो'. उन्होंने कहा कि 'भाजपा शासनकाल में जनता की गाढ़ी कमाई को बेवजह खर्च किया गया है. जिसे सुनकर कष्ट होता है, लेकिन वर्तमान में भूपेश सरकार प्रदेश के विकास में लगातार काम कर रही है'. साथ ही उन्होंने ने बृजमोहन अग्रवाल सहित विपक्ष के नेताओं के अच्छे व्यवहार की तारीफ भी की.