ETV Bharat / state

महिलाओं के लिए बनाए जा रहे पिंक टॉयलेट पर विवाद, विपक्ष ने लगाए नियमों की अनदेखी के आरोप - रायपुर नगर निगम

रायपुर नगर निगम शहर के बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनवाने जा रहा है. इसे लेकर विपक्ष ने नगर निगम पर आरोप लगाया है. भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे का कहना है कि नगर निगम टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और निगम के नियमों का पालन नहीं कर रही है.

Controversy over pink toilet
पिंक टॉयलेट निर्माण कार्य
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 7:33 PM IST

रायपुर: नगर निगम और स्मार्ट सिटी महिलाओं के लिए बाजारों में पिंक टॉयलेट बनवाने जा रहा है. पिंक टॉयलेट का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. नगर निगम महापौर एजाज ढेबर के वार्ड में बन रहे पिंक टॉयलेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष का आरोप है कि नगर निगम टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और निगम के नियमों का पालन करते हुए निर्माण कार्य नहीं कर रहा है.

राजधानी में पिंक टॉयलेट के निर्माण को लेकर विवाद


भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे का कहना है कि निर्माण कार्य टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और नगर निगम के नियमों के अनुसार होता है. निर्माण कार्य से पहले ये देखना भी जरूरी होता है कि जन सुविधा को इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि पिंक टॉयलेट का निर्माण करने से पहले ये देखना चाहिए था कि इससे आवागमन में परेशानी न हो.

पिंक टॉयलेट को लेकर विवाद
मृत्युंजय दुबे ने कहा कि हर गली मोहल्लों में सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय और पिंक टॉयलेट की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ऐसी कई जगह है, जहां बड़े लोगों का कब्जा है. उन कब्जों को खाली कराकर शौचालय और पिंक टॉयलेट का निर्माण क्यों नहीं कराया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर हर निर्माण कार्य के लिए सड़क पर अतिक्रमण कर सुविधा दी जाएगी तो यातायात बाधित होने की समस्या उतपन्न होगी.

पढ़ें: रायपुर से निकलने वाले 500 टन कचरे से बनाया जाएगा कंपोस्ट खाद

महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए जा रहे पिंक टॉयलेट
नगर निगम महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि जिस जगह पिंक टॉयलेट का निर्माण करवाया जा रहा है. वहां अवैध रूप से पूरी दुकानें लगती थी और लोगों का कब्जा था. उन कब्जों को हटा कर पिंक टॉयलेट बनाया जा रहा है. शहर में आज सबसे बड़ी समस्या महिलाओं के टॉयलेट को लेकर है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक टॉयलेट बनवाया जा रहा है.

नीचा दिखाने के लिए काम करती है विपक्ष
महापौर का कहना है कि जिस जगह निर्माण करवाया जा रहा है वो सड़क के वाइट लाइन के कार पार्किंग की जगह है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का तो काम ही हमे नीचा दिखाने का है, लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. 6 और 7 जनवरी को हम शहर की महिलाओं को पिंक टॉयलेट का उपहार देने जा रहे है.

रायपुर: नगर निगम और स्मार्ट सिटी महिलाओं के लिए बाजारों में पिंक टॉयलेट बनवाने जा रहा है. पिंक टॉयलेट का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. नगर निगम महापौर एजाज ढेबर के वार्ड में बन रहे पिंक टॉयलेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष का आरोप है कि नगर निगम टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और निगम के नियमों का पालन करते हुए निर्माण कार्य नहीं कर रहा है.

राजधानी में पिंक टॉयलेट के निर्माण को लेकर विवाद


भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे का कहना है कि निर्माण कार्य टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और नगर निगम के नियमों के अनुसार होता है. निर्माण कार्य से पहले ये देखना भी जरूरी होता है कि जन सुविधा को इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि पिंक टॉयलेट का निर्माण करने से पहले ये देखना चाहिए था कि इससे आवागमन में परेशानी न हो.

पिंक टॉयलेट को लेकर विवाद
मृत्युंजय दुबे ने कहा कि हर गली मोहल्लों में सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय और पिंक टॉयलेट की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ऐसी कई जगह है, जहां बड़े लोगों का कब्जा है. उन कब्जों को खाली कराकर शौचालय और पिंक टॉयलेट का निर्माण क्यों नहीं कराया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर हर निर्माण कार्य के लिए सड़क पर अतिक्रमण कर सुविधा दी जाएगी तो यातायात बाधित होने की समस्या उतपन्न होगी.

पढ़ें: रायपुर से निकलने वाले 500 टन कचरे से बनाया जाएगा कंपोस्ट खाद

महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए जा रहे पिंक टॉयलेट
नगर निगम महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि जिस जगह पिंक टॉयलेट का निर्माण करवाया जा रहा है. वहां अवैध रूप से पूरी दुकानें लगती थी और लोगों का कब्जा था. उन कब्जों को हटा कर पिंक टॉयलेट बनाया जा रहा है. शहर में आज सबसे बड़ी समस्या महिलाओं के टॉयलेट को लेकर है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक टॉयलेट बनवाया जा रहा है.

नीचा दिखाने के लिए काम करती है विपक्ष
महापौर का कहना है कि जिस जगह निर्माण करवाया जा रहा है वो सड़क के वाइट लाइन के कार पार्किंग की जगह है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का तो काम ही हमे नीचा दिखाने का है, लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. 6 और 7 जनवरी को हम शहर की महिलाओं को पिंक टॉयलेट का उपहार देने जा रहे है.

Last Updated : Dec 13, 2020, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.