रायपुर: नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने शनिवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान विवादित बयान दिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हुई दुष्कर्म की वारदात को एक छोटी घटना बताया है. मंत्री से जब बलरामपुर में किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये छोटी घटना है. इसके बाद वे अपने बयान को सुधारते हुए भी नजर आए. बता दें कि बलरामपुर में एक किशोरी को नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है.
मंत्री शिव डहरिया हाथरस की घटना को लेकर एक प्रेस वार्ता कर रहे थे. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई. इस दौरान शिव डहरिया ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हाथरस घटना को लेकर देश सहित प्रदेश में आक्रोश है. कांग्रेस इस मामले को लेकर आने वाले समय में आंदोलन की तैयारी में है. लेकिन भाजपा इस पर कुछ नहीं बोल रही है. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने भाजपा के नेताओं पर भी इस मामले में चुप्पी साधने का आरोप भी लगाया है.
आंदोलन की तैयारी
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान शिव कुमार डहरिया ने बताया कि हाथरस घटना के विरोध में आने वाले समय में तीन दिवसीय आंदोलन किया जाएगा. जिसमें राज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. मंत्री डहरिया ने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर को जिला स्तर पर कांग्रेस और अनुसूचित जाति जनजाति सत्याग्रह करेगी. साथ ही 6 अक्टूबर को ब्लॉक स्तर पर और 7 अक्टूबर को प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.
हाथरस केस: UP पुलिस और योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
कार्रवाई की मांग
मंत्री डहरिया ने हाथरस की घटना की निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बर्खास्त करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पूर्व सीएम की बोलती बंद: मंत्री शिव डहरिया
मंत्री ने कहा कि हाथरस में इतनी बड़ी घटना घटित होती है. लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. उनकी बोलती बंद है. इस मामले को लेकर प्रदेश का कोई भी भाजपा नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. बहरहाल इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश स्तर पर आंदोलन की रणनीति बना रही है. भाजपा भी लगातार प्रदेश में घटित मामलों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.