रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आर पी सिंह ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो हिंदुस्तान के अन्नदाताओं का दिया हुआ अनाज खाते हैं वो आंदोलन के साथ हैं. जो पाकिस्तान का दिया हुआ खाते हैं. वो आंदोलन के खिलाफ हैं. ऐसे नागरिक जो अपने देश के अन्नदाताओं के खिलाफ खड़ें हैं. उन्हें भारतीय कहलाने का अधिकार नहीं है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भारत बंद का दिखा व्यापक असर, कांग्रेस ने किया किसानों की मांगों का समर्थन
8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद को कांग्रेस ने समर्थन दिया और कांग्रेसियी पूरे प्रदेश में सुबह से ही एक्टिव भी नजर आए. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील भी की.
ये भी पढ़ें: कृषि कानून पर रार! CM भूपेश की काला कानून वापस लेने की मांग, भाजपा ने खुद को बताया किसानों का रक्षक
बंद का दिखा मिलाजुला असर
नए कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान का छत्तीसगढ़ में मिलाजुला असर दिखा. राज्य की कांग्रेस सरकार ने भी किसानों के इस आंदोलन को समर्थन दिया. विभिन्न संगठनों से जुडे़ लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की गई. व्यापारियों के संगठन छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स ने भी बंद को समर्थन दिया. छत्तीसगढ़ में बंद का मिलाजुला असर दिखा.