रायपुर: राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कर्मचारी 10 मार्च से अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहे हैं. संविदा कर्मचारी सरकार और पावर कंपनी प्रबंधन को जगाने के लिए अब तक हवन यज्ञ, अर्धनग्न, मुख्यमंत्री निवास घेराव, विधानसभा घेराव, कफन ओढ़कर प्रदर्शन जैसे तमाम तरह के आयोजन कर चुके हैं. बावजूद इसके इनकी मांगों पर अब तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हो सकी. इस कारण आज भी तपती गर्मी में सड़क पर उतरकर प्रदर्शनकारी करने को मजबूर है.
यह भी पढ़ें: रायपुर में स्कूल के औचक निरीक्षण का मामला, विरोध में शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुंचे निजी स्कूल संचालक
राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर संविदा कर्मचारी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 10 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए. बिजली विभाग में संविदा में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या पूरे प्रदेश में लगभग 2500 है. 25 संविदा कर्मचारियों की काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो चुकी है. जिसमें से कई लोगों को मुआवजा राशि भी नहीं मिल पाया है.
संविदा कर्मचारियों की 2 सूत्रीय मांग
- रिक्त पदों पर कंपनी में कार्यरत विद्युत संविदा कर्मियों को नियमित नियुक्ति दिया जाए.
- मांग विद्युत दुर्घटना में शहीद हुए संविदाकर्मियों के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए.