रायपुर/बिलासपुर/ महासमुंद/ एमसीबी: सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले पूरे प्रदेश के संविदा कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. ये सभी कर्मचारी सामूहिक रुप से इस्तीफा दे रहे हैं. रायपुर में भी कर्मचारियों ने इस्तीफे की बात कही है. दरअसल बघेल सरकार की ओर से एस्मा कार्रवाई किए जाने की जानकारी के बाद से ही संविदा कर्माचारी खफा हैं.
भाजपा ने किया वादा: बता दें कि तूता, नवा रायपुर में प्रदेश के संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया. अरुण साव नवा रायपुर पहुंचे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ऐलान किया है कि भाजपा संविदा, अनियमित, दैनिक वेतन भोगी और अन्य प्रकार के अस्थाई कर्मचारियों की मांग को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी. सरकार बनते ही भाजपा अपना वादा पूरा करेगी.
बिलासपुर में भी संविदा कर्मियों ने दिया इस्तीफा: वहीं, बिलासपुर में भी संविदा कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है. सर्व विभागीय संवीदा कर्मचारी महासंघ के बिलासपुर जिला अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे जानकारी दी कि सामूहिक इस्तीफा मुख्यमंत्री को कलेक्टर के माध्यम से भेजा जा रहा है. कर्मचारियों में एस्मा को लेकर नाराजगी है. कर्मचारियों का कहना है कि वे कोई अपराधी नहीं है कि उन पर एस्मा जैसे कार्रवाई की जाए.
महासमुंद में भी 1348 कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा: इधर, महासमुन्द के स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने 14 जुलाई को जिला प्रशासन को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है. 3 जुलाई से नियमतीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मचारियों पर एस्मा लगाने के प्रदेश सरकार के आदेश का विरोध किया जा रहा है. जिले के लगभग 1348 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है. ये इस्तीफा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया है.
एमसीबी में 184 कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा: साथ ही मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में संविदाकर्मचारियों ने एस्मा लगाने के सरकार के आदेश का विरोध किया है. यहां तकरीबन 184 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि ये कर्मचारी तकरीबन 15-20 सालों से यहां कार्यरत थे. सभी ने सीएम के नाम कलेक्टर को इस्तीफा सौंप दिया है. सभी कर्मचारियों में बघेल सरकार के खिलाफ खासा नाराजगी देखी जा रही है. दरअसल, बघेल सरकार ने अपने घोषणापत्र में कर्मचारियों के नियमितीकरण की बात कही थी.