रायपुर: सफाई व्यवस्था सुधारने को लेकर महापौर ने सख्त रूख कर दिया है. शहर के 4 वार्डों के सफाई ठेकेदारों का ठेका निरस्त और 4 सफाई सुपरवाइजरों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस कम संख्या में सफाईकर्मी मौजूद होने के एवज में जारी किया गया है. महापौर के आदेशानुसार नगर निगम सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति को निष्ठा एप से मिलान कर रहा रहा है. महापौर ने शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए जोन स्तर पर जोन कमिश्नरों के निर्देश दिए थे. वहीं सफाई को लेकर लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर निरंतर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
इनका ठेका निरस्त
साफ सफाई में लापरवाही बरतने और कार्यस्थल में कम सफाई कर्मी मौजूद रहने पर 4 वार्डों के सफाई ठेकेदारों के ठेके निरस्त किए गए हैं.
- जोन 5 के महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 43 केे सफाई ठेकेदार राजेंद्र यादव
- जोन 6 के शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड क्रमांक 62 के ठेकेदार सोनी सिक्योरिटीज
- जोन 9 के कुषाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 और डाॅ भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 9 के अनुबंधित सफाई ठेकेदार राजेन्द्र यादव
'आपत्ति और सुझाव के बाद नई बिजली दरों पर लेंगे फैसला'
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि ठेकेदार निर्धारित सफाई कर्मियों से कम संख्या में वार्ड में काम करा रहे थे. नोटिस के बाद भी ठेकेदार लापरवाही बरत रहे थे. सुधार न करने पर तत्काल प्रभाव से सफाई ठेका निरस्त कर दिया गया है. संबंधित 4 वार्डों के वार्ड सफाई सुपरवाईजरों को नोटिस जारी किया गया. महापौर ने कहा कि निगम मुख्यालय के अधिकारियों की ओर से सभी 70 वार्डो की सफाई व्यवस्था की प्रत्यक्ष जांच की जा रही है. साफ-सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.