ETV Bharat / state

जगदलपुर में आरक्षक की गोली मारकर हत्या - ASP Hemsagar Siddar

जगदलपुर में रेखाघाटी कैंप से 6 किलोमीटर की दूरी पर अज्ञात व्यक्ति ने आरक्षक की गोली मारकर की हत्या (Constable Shot dead In Jagdalpur ) कर दी. आरक्षक नेवरू बेंजाम परिवार के साथ मारीकोडर सामाजिक कार्यक्रम (Maricoder Social Program) में शामिल होने गया था. वहीं घटना को अंजाम दिया गया. मारडूम थाना पुलिस इस घटना को नक्सलवाद से जोड़कर बता रही है. पुलिस जांच में जुटी है.

जगदलपुर में आरक्षक की गोली मारकर हत्या
जगदलपुर में आरक्षक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 10:58 AM IST

जगदलपुर: रेखाघाटी कैम्प से 6 किलोमीटर की दूरी पर गुरुवार तड़के सुबह आरक्षक की गोली मारकर की हत्या (Constable Shot dead In Jagdalpur ) कर दी गई. आरक्षक नेवरू बेंजाम (Constable Navuru Benjam) रेखाघाटी कैम्प थाना मारडूम में पदस्थ था. परिवार के साथ मृतक बस्तर जिले के मारीकोडर सामाजिक कार्यक्रम ( Maricoder Social Program ) में शामिल हुआ था. मारिकोडर आश्रम के पीछे कार्यक्रम स्थल पर वारदात को अंजाम दिया गया. सुरक्षाबल के जवान मौके पर सर्चिंग कर रहे हैं. वारदात को नक्सलवाद से जोड़कर पुलिस जांच कर रही है. मारडूम थाना क्षेत्र का मामला है. जगदलपुर के एएसपी हेमसागर सिदार (ASP Hemsagar Siddar) ने जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: रायपुर के कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

पुलिस अधिकारी क्या बोले: जगदलपुर एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि "मारडूम थाना क्षेत्र के रेखा घाटी एसेफ कैम्प में आरक्षक नेवरु बेंजाम तैनात था. आरक्षक बीते बुधवार को अपने परिजन के एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने मारीकोडरी गांव गया हुआ था. आज सुबह तड़के करीबन 4:30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने आश्रम के पीछे आयोजित कार्यक्रम स्थल पर आरक्षक नेवरु बेंजाम की गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस इस घटना में नक्सलियों का हाथ होने की अशंका जताई है. मारडूम पुलिस जांच में जुट गई है."

नक्सल से जोड़ा जा रहा है आरक्षक की हत्या: बताया जा रहा है कि मारडूम थाना क्षेत्र से 10 किमी और रेखा घाटी कैम्प से महज 6 किमी दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया है. आरक्षक को गोली मारी गई है. जिससे यह स्पष्ट होता है कि नक्सलियों ने ही उसे गोली मारी है. मारडूम थाना क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि पूरी तरीके से कम हो चुकी थी, लेकिन आज एक बार फिर जिस तरीके से आरक्षक को गोली मारी गई है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सलियों ने आरक्षक को मारने के लिए लंबे समय से फिराक में थे. मुखबिरी को लगाकर गोली मारी गई होगी. हालांकि पुलिस अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

जगदलपुर: रेखाघाटी कैम्प से 6 किलोमीटर की दूरी पर गुरुवार तड़के सुबह आरक्षक की गोली मारकर की हत्या (Constable Shot dead In Jagdalpur ) कर दी गई. आरक्षक नेवरू बेंजाम (Constable Navuru Benjam) रेखाघाटी कैम्प थाना मारडूम में पदस्थ था. परिवार के साथ मृतक बस्तर जिले के मारीकोडर सामाजिक कार्यक्रम ( Maricoder Social Program ) में शामिल हुआ था. मारिकोडर आश्रम के पीछे कार्यक्रम स्थल पर वारदात को अंजाम दिया गया. सुरक्षाबल के जवान मौके पर सर्चिंग कर रहे हैं. वारदात को नक्सलवाद से जोड़कर पुलिस जांच कर रही है. मारडूम थाना क्षेत्र का मामला है. जगदलपुर के एएसपी हेमसागर सिदार (ASP Hemsagar Siddar) ने जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: रायपुर के कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

पुलिस अधिकारी क्या बोले: जगदलपुर एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि "मारडूम थाना क्षेत्र के रेखा घाटी एसेफ कैम्प में आरक्षक नेवरु बेंजाम तैनात था. आरक्षक बीते बुधवार को अपने परिजन के एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने मारीकोडरी गांव गया हुआ था. आज सुबह तड़के करीबन 4:30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने आश्रम के पीछे आयोजित कार्यक्रम स्थल पर आरक्षक नेवरु बेंजाम की गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस इस घटना में नक्सलियों का हाथ होने की अशंका जताई है. मारडूम पुलिस जांच में जुट गई है."

नक्सल से जोड़ा जा रहा है आरक्षक की हत्या: बताया जा रहा है कि मारडूम थाना क्षेत्र से 10 किमी और रेखा घाटी कैम्प से महज 6 किमी दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया है. आरक्षक को गोली मारी गई है. जिससे यह स्पष्ट होता है कि नक्सलियों ने ही उसे गोली मारी है. मारडूम थाना क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि पूरी तरीके से कम हो चुकी थी, लेकिन आज एक बार फिर जिस तरीके से आरक्षक को गोली मारी गई है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सलियों ने आरक्षक को मारने के लिए लंबे समय से फिराक में थे. मुखबिरी को लगाकर गोली मारी गई होगी. हालांकि पुलिस अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.