रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण का ये दौर कई कहानियां हमारे सामने ला रहा है. कई ऐसी खबरें सामने आई हैं कि जब दूसरी बीमारी से मौत होने के बाद भी परिवार अंतिम संस्कार करने में हिचक रहा है या फिर मजबूरी की वजह से एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पा रहा है. ऐसा ही वाकया रायपुर में देखने को मिला. यहां सजायाफ्ता कैदी सहेत्तर राम की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार में असमर्थता जताई, तो रायपुर पुलिस ने कर्म के साथ अपना धर्म निभाया. पुलिस आरक्षक मनमोहन तांदुलाने ने जेल प्रहरियों के साथ मिलकर कैदी का अंतिम संस्कार किया.
कर्म के साथ धर्म भी
रायपुर पुलिस के आरक्षक इस कठिन समय में अपनी ड्यूटी तो कर ही रहे हैं. इसके साथ ही मानवीय मूल्यों को पूरा करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं. 31 साल के कैदी सहेत्तर राम की शहर के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. प्रशासन ने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी. मृतक का परिवार बतौली गांव में रहता है. सूचना मिलने पर कैदी के गरीब माता-पिता ने रायपुर आ पाने में असमर्थता जाई.
ऐसे हालात में गंज थाने में पदस्थ आरक्षक मनमोहन तांदुलाने ने जेल प्रहरियों के साथ मिलकर अपने मूल कर्तव्यों के साथ-साथ मानवीय कर्तव्यों को भी निभाया और देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में पूरे विधि-विधान के साथ मृतक कैदी का अंतिम संस्कार किया. सभी आरक्षक के इस कदम की सराहना कर रहे हैं. ऐसे कोरोना वारियर्स को ईटीवी भारत सलाम करता है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित 23 एक्टिव केस हैं. सभी का इलाज एम्स में चल रहा है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 59 हो गई है. प्रदेश में संक्रमण न फैले इसके लिए लॉकडाउन किया गया है. इस बंद में पुलिसवालों की इंसानियत दिखाती कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. जिसमें पुलिसकर्मी अर्थी को कंधा देते या गरीबों को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं. ल