रायपुर: कांग्रेसियों ने केंद्रीय पूल में चावल खरीदी की अनुमति देने की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने दोपहर 2 बजे सांसद सुनील सोनी के घर का घेराव करने कूच किया.
इसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कार्यालय से रैली रवाना हुई. इसमें विधायक, महापौर सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम रहे मौजूद
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों, प्रदेश पदधिकारियों, मोर्चा प्रकोष्ठ एवं विभाग के अध्यक्षों को अपने-अपने निवास क्षेत्र के सांसदों के निवास एवं कार्यालय को घेराव करने के दिए निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में कांग्रेसी भाजपा के सांसदों के निवास एवं कार्यालय का घेराव कर रहे हैं. वे अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र का घेराव करेंगे.