ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, PCC चीफ से की जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग

जांजगीर चांपा जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक से पहले ही हंगामा मचा दिया है. उन्होंने PCC चीफ मोहन मरकाम से जांजगीर-चांपा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर को हटाने की मांग कर दी है. इसके अलावा चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव को लेकर भी शिकायत की गई है.

congress members of janjgir
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मचाया हंगामा
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 3:55 PM IST

रायपुर: एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा है. इस बार कार्यकर्ताओं ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने जमकर हंगामा किया और अपनी नाराजगी जाहिर की है. गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक राजीव भवन में बुलाई गई थी. इस बैठक में शामिल होने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे थे, लेकिन बैठक के पहले ही जांजगीर के कार्यकर्ताओं का गुस्सा नेताओं के प्रति फूट पड़ा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मचाया हंगामा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जांजगीर-चांपा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर को हटाने की मांग कर दी है. इसके अलावा चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव को लेकर भी शिकायत की गई है. मोहन मरकाम के समक्ष कार्यकर्ताओं ने दोनों पर भड़ास निकालते हुए जमकर नाराजगी जताई.

'कार्यकर्ताओं की शिकायत दूर करने की कोशिश करेंगे'

इस संबंध में मोहन मरकाम ने कहा कि हमने कार्यकर्ताओं की बात सुनी है. उन्होंने जो बातें कही उस पर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे. किसी को हटाने और नहीं हटाने का निर्णय आलाकमान का होता है. कार्यकर्ताओं की शिकायत दूर करने की कोशिश करेंगे. विधायक रामकुमार यादव की शिकायत पर पीसीसी चीफ मरकाम ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है.

पढ़ें- रायपुर पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, बीजेपी पर बोला हमला

गौरतलब है कि बुधवार को बड़ी संख्या में जांजगीर जिले के कई कार्यकर्ता रायपुर एयरपोर्ट भी पहुंचे थे, जहां दिग्विजय सिंह से भी मुलाकात कर अपनी बात रखी थी.

कई अहम फैसले का इंतजार

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक शुरू हो गई है. बैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी के विस्तार, सरकार की महत्वकांक्षी योजना को घर-घर तक पहुंचाने, संगठन के नेताओं, कार्यकर्ताओं की भागीदारी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में संगठनात्मक नियुक्ति पर भी मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है.

रायपुर: एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा है. इस बार कार्यकर्ताओं ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने जमकर हंगामा किया और अपनी नाराजगी जाहिर की है. गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक राजीव भवन में बुलाई गई थी. इस बैठक में शामिल होने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे थे, लेकिन बैठक के पहले ही जांजगीर के कार्यकर्ताओं का गुस्सा नेताओं के प्रति फूट पड़ा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मचाया हंगामा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जांजगीर-चांपा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर को हटाने की मांग कर दी है. इसके अलावा चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव को लेकर भी शिकायत की गई है. मोहन मरकाम के समक्ष कार्यकर्ताओं ने दोनों पर भड़ास निकालते हुए जमकर नाराजगी जताई.

'कार्यकर्ताओं की शिकायत दूर करने की कोशिश करेंगे'

इस संबंध में मोहन मरकाम ने कहा कि हमने कार्यकर्ताओं की बात सुनी है. उन्होंने जो बातें कही उस पर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे. किसी को हटाने और नहीं हटाने का निर्णय आलाकमान का होता है. कार्यकर्ताओं की शिकायत दूर करने की कोशिश करेंगे. विधायक रामकुमार यादव की शिकायत पर पीसीसी चीफ मरकाम ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है.

पढ़ें- रायपुर पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, बीजेपी पर बोला हमला

गौरतलब है कि बुधवार को बड़ी संख्या में जांजगीर जिले के कई कार्यकर्ता रायपुर एयरपोर्ट भी पहुंचे थे, जहां दिग्विजय सिंह से भी मुलाकात कर अपनी बात रखी थी.

कई अहम फैसले का इंतजार

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक शुरू हो गई है. बैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी के विस्तार, सरकार की महत्वकांक्षी योजना को घर-घर तक पहुंचाने, संगठन के नेताओं, कार्यकर्ताओं की भागीदारी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में संगठनात्मक नियुक्ति पर भी मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है.

Last Updated : Jul 16, 2020, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.