रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए प्रदेश के सभी सोसायटी और धान खरीदी केंद्रों के जरिए 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जाएगी. इसे देखते हुए कांग्रेस ने सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को पत्र जारी किया है.
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने वाला छत्तीसगढ़ एक मात्र राज्य है. इस वजह से छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती राज्यों से धान की अवैध आवक होती है. इससे किसानों को नुकसान न हो, उनके हक पर कोई और डाका न डाले, इसके लिए कांग्रेस ने त्रि-स्तरीय जांच समिति गठित करने का फैसला लिया है.
पढ़ें: रायपुर: धान खरीदी के लिए टोकन वितरण शुरू, टोकन सेंटर में किसानों की भीड़
दूसरे राज्यों से न हो पाए धान की आवक
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने धान खरीदी को गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया है कि, किसान भाइयों के हित में समर्थन मूल्य पर बिक्री व्यवस्था में, किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो. साथ ही सीमावर्ती राज्यों से धान की अवैध आवक भी न हो पाए, इसकी निगरानी के लिए जिला, ब्लॉक और धान खरीदी केंद्रवार त्रि-स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया जाना है.
राजीव भवन में बनाया गया कंट्रोल रूम
शैलेश ने कहा कि जिला और ब्लॉक स्तरीय निगरानी समिति में 11 सदस्य, साथ ही खरीदी केंद्र स्तर पर उसके अंतर्गत आने वाले सभी आश्रित गावों से कांग्रेस सदस्यों को इकट्ठा करके समिति का गठन किया जाएगा. इसके लिए रायपुर के राजीव भवन में कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा. जहां किसान अपनी समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम फोन नं. 0771-2236793, 2236794, 2236795 पर किसान अपनी समस्याओं के बारे में सूचित कर सकते हैं.